-सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन मंडलियों ने किया मतदाताओं को जागरूक
फतेहाबाद, 16 जून।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार ने मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे आगामी 19 जून को होने वाले नगर निकाय के आम चुनाव में ज्यादा से ज्यादा बढ़ चढक़र भाग लेकर मतदान का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की और ज्यादा मजबूती के लिए मतदाता शत प्रतिशत मतदान करें। उन्होंने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन मंडलियां भी जागरूक कर रही है।
उपायुक्त ने कहा कि फतेहाबाद नगर परिषद, रतिया नगरपालिका, टोहाना नगर परिषद व भूना नगरपालिका में नगर परिषद व नगरपालिका के 19 जून को होने वाले चुनाव में मतदाता अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने बताया कि जिला में 19 जून (रविवार) को 2 नगर परिषदों व 2 नगरपालिकाओं के प्रधानों तथा वार्ड सदस्यों के लिए मतदान होना है। उपायुक्त ने अपील है कि प्रत्येक मतदाता मतदान करके प्रजातंत्र को मजबूत बनाएं। बिना प्रलोभन के मतदान करें और शत प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र को और ज्यादा मजबूत बनाएं। मतदाता अपना पहचान पत्र साथ लेकर जाएं। उन्होंने बताया कि मतदान सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा। लोकतंत्र के इस पर्व में मतदाता अवश्य भाग लें। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि चुनाव को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने में जिला प्रशासन व सरकार का सहयोग करें।