भूथनकलां की बीज कंपनी के मालिक से लाइसेंस की एवज में मांगी थी रिश्वत
जन सरोकार ब्यूरो | फतेहाबाद
विजिलेंस टीम ने फतेहाबाद मार्केट कमेटी के मंडी सुपरवाइजर को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। इसी मामले में टीम ने मंडी के नीलामी अभिलेखक को भी हिरासत में लिया है। इस बात की जांच की जा रही है कि रिश्वत लेने में उक्त दोनों शामिल थे या सिर्फ मंडी सुपरवाइजर ने ही रिश्वत ली थी।
जानकारी अनुसार विजिलेंस टीम को गांव भूथनकलां की एक बीज कंपनी के मालिक ने शिकायत दी थी कि उक्त कर्मचारी उसकी कंपनी का लाइसेंस रद्द करने की एवज में उससे रिश्वत मांग रहे हैं। इसके बाद बुधवार दोपहर को डीएसपी राकेश मलिक की टीम ने 30 हजार की रिश्वत लेते हुए मंडी सुपरवाइजर मदन व नीलामी अभिलेखक राजेश जाखड़ को पकड़ लिया। फिलहाल विजिलेंस टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।