आरके सेठी
चंडीगढ़, 12 मार्च। हरियाणा में नौ साल तक मुख्यमंत्री के तौर पर बेहद कामयाब रहे मनोहर लाल को भी इस बात का शायद बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि प्रधानमंत्री की ओर से खुद की तारीफें सुनने के अगले ही दिन वह मुख्यमंत्री पद से हटा दिए जाएंगे। बीजेपी की टॉप लीडरशिप का फोकस फिलहाल लोकसभा चुनाव पर है।
हरियाणा से सभी सीटों पर नामों को भेजे जाने के बाद अब तक उन नामों पर हाइकमान ने मुहर नहीं लगाई। वजह यह मानी जा रही है कि जो नाम भेजे गए थे, उन पर उतना मंथन मनोहर सरकार ने नहीं किया था, जितना किया जाना लाजिमी था। लोकसभा और विधानसभा चुनाव मे किसी भी तरह से एंटी इंकबेंसी का इफेक्ट पार्टी पर न आए, इसलिए भी मनोहर लाल को जाना पड़ा।
राजनीति के जानकार मानते हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बीजेपी हाईकमान नई जिम्मेदारी देगा। माना जा रहा है कि मनोहर लाल को करनाल लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़वाया जा सकता है। मनोहर लाल को जब बीजेपी ने हरियाणा का सीएम बनाया था, उसके बाद उन्हें करनाल विधानसभा क्षेत्र से ही चुनाव लड़वाया गया था। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को लोकसभा चुनाव लड़वाने से बीजेपी को इस बात की बढ़त मिलेगी कि वोटर में पार्टी के प्रति यह धारणा और मजबूत होगी कि बात सत्ता पर काबिज होने की नहीं बल्कि अपने-अपने हिस्से की जिम्मेदारियों के सफल निवर्हन की बात बीजेपी में ही होती है।