विधानसभा सत्र में विधायकों को मिली धमकियों का मामला गूंजेगा
चंडीगढ़, 8 अगस्त: हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र आज दोपहर 2 बजे शुरू होगा। इससे पहले साढ़े 11 बजे विधायकों को विधानसभा में बुलाया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल टैब पर ई-विधानसभा का श्रीगणेश करेंगे। इसके बाद मॉक सत्र चलेगा, वहीं सदन आज से 10 अगस्त तक चलेगा। विधानसभा सत्र में विधायकों को मिली धमकियों का मामला गूंजेगा। २१ विधायकों ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाना है, जिस पर विपक्ष और सरकार के बीच जमकर बहस होने के आसार हैं। ध्यानाकर्षण प्रस्ताव निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू पेश करेंगे। मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को कांग्रेस-भाजपा विधायकों को जान से मारने की धमकी और रंगदारी मांगने के मुद्दे पर सदन में चर्चा होगी। कांग्रेस, इनेलो और निर्दलीय विधायकों के प्रस्ताव पर चर्चा के लिए सरकार ने मंजूरी दे दी है। तीन दिन चलने वाले मानसून सत्र में प्रश्नकाल के लिए ड्रा के माध्यम से 120 सवालों का चयन किया गया है। विधानसभा में हर दिन संबंधित मंत्री विधायकों के 20 तारांकित सवालों के जवाब प्रत्यक्ष रूप से देंगे, जिन पर चर्चा होगी। इसके अलावा 20 अतारांकित सवालों के जवाब सरकार की ओर से सदन पटल पर रखे जाएंगे। कांग्रेस, इनेलो के अलावा भाजपा और जजपा के विधायकों ने भी कड़े सवाल लगाए हैं और मंत्रियों से जवाब मांगा है। इनमें जलभराव, टूटी सडक़, अवैध कॉलोनियों, रजिस्ट्री मामले समेत कई जनहित के सवाल पूछे हैं। सोमवार को सत्र की कार्यवाही की शुरुआत प्रश्नकाल के साथ होगी।