चंडीगढ़, 28 जुलाई- हरियाणा के अंबाला छावनी में प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम 1857 की क्रांन्ति के अनसंग असंख्य योद्धाओं व सेनानियों की याद में बनाया जा रहा ‘आजादी की पहली लड़ाई का शहीद स्मारक’ का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका हैं और अब स्मारक में आर्ट कार्य को शुरू किया जाएगा तथा इस स्मारक का उदघाटन आजादी अमृत महोत्सव वर्ष के दौरान ही किया जाएगा। इस स्मारक में 1857 की क्रांति के दौरान हुई घटनाओं को वर्चुअल तरीके से जींवत करते हुए आंगुतकों के ज्ञानवर्धन के लिए भी दर्शाया जाएगा। यह जानकारी आज यहां हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में आयोजित ‘आजादी की पहली लड़ाई का शहीद स्मारक’ के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक के दौरान दी गई। उल्लेखनीय है कि यह शहीद स्मारक सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा स्थापित किया जा रहा हैं। यह शहीद स्मारक 22 एकड़ भूमि में स्थापित होगा।
आधुनिक तकनीक से लैस होगा शहीद स्मारक-विज
विज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्मारक के कार्य में और गति लाई जाए ताकि यह स्मारक आगंतुकों के लिए जल्द शुरू हो सके। उन्होंने कहा कि यह शहीद स्मारक एक बड़े पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित होगा जो संभवतः देश का सबसे बड़ा व आधुनिक तकनीक से लैस शहीद स्मारक होगा। शहीद स्मारक को स्थापित करने के संबंध में इतिहास की पुख्ता वस्तुओं व कहानियों को दिखाने हेतू 1857 से संबंधित इतिहासकारों की एक कमेटी का गठन भी किया गया है, जिसमें वे अपने-अपने अध्ययन के अनुसार जो सुझाव दे रहे हैं, उन्हें स्मारक में विभिन्न कलाकृतियों, आर्ट, लाईट एंड साऊंड इत्यादि के माध्यम से आंगुतकों के ज्ञान के लिए दर्शाने हेतू सम्मिलित किया जा रहा है।