asd
Sunday, November 24, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryanaहरियाणा में लगेगा मारुति का तीसरा कारखाना, बनेंगी इलैक्ट्रिक गाडिय़ां

हरियाणा में लगेगा मारुति का तीसरा कारखाना, बनेंगी इलैक्ट्रिक गाडिय़ां

सोनीपत, 17 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): हरियाणा में मारुति सुजुकी कंपनी जल्द ही एक बड़ा कारखाना लगाएगी। मारुति-सुजुकी कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक गाडिय़ां हरियाणा में ही बनाएगी। कंपनी इसके लिए सोनीपत के खरखौदा में 900 एकड़ में प्लांट लगाने जा रही है। इस प्लांट का शिलान्यास 28 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इससे जुड़ी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मोदी शिलान्यास कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे जबकि हरियाणा के CM मनोहर लाल समेत तमाम केंद्रीय नेता इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इस प्लांट को लेकर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआइएल) और सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने मई-2022 में हरियाणा सरकार के साथ 900 एकड़ जमीन के लिए एमओयू किया। हरियाणा सरकार की ओर से एमओयू पर साइन राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम ने किए। गौरतलब है कि मारुति सुजुकी का गुरुग्राम और मानेसर के बाद हरियाणा में यह तीसरा प्लांट है। कंपनी इसके लिए खरखौदा में 800 एकड़ जमीन किसानों से खरीद चुकी है और बाकी 100 एकड़ के लिए बातचीत चल रही है। इस प्लांट पर कुल 18 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे।

इनको सौंपी जिम्मेदारी

HSIIDC के प्रबंध निदेशक विकास गुप्ता ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर पत्र जारी किया है। पत्र क्रमांक HSIIDC, 2022/ 3074- 3079 में बताया गया है कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 28 अगस्त को आईएमटी, खरखौदा में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड और सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नए संयंत्रों का शिलान्यास किया जाना है। इसके लिए अरुण कुमार पांडेय को अपर महाप्रबंधक (इंजीनियरिंग -1) आईएमटी खरखौदा में दोनों साइटों पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के लिए ऑप्टिकल फाइबर के लिए उचित व्यवस्था करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments