कुलदीप की हुड्डा को चुनौती: मेरे बेटे भव्य के सामने चुनाव लडक़र दिखाएं हुड्डा
हिसार, 19 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): पूर्व विधायक कुलदीप बिश्रोई अब आदमपुर में प्रस्तावित उपचुनाव से पहले ही सियासी जमीन को मजबूत करने में जुट गए हैं। गुरुवार से उन्होंने आदमपुर में तीन दिवसीय जनसंपर्क अभियान का आगाज किया। कुलदीप ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि दुष्यंत, बृजेंद्र और मैं अब तीनों एक ही पार्टी में हैं। तीन प्रतिद्वंदी इक्ट्ठा हो गए तो ट्रिपल पावर हो गई। इसलिए घबराहट कांग्रेस के लोगों को होनी चाहिए, उन्हें पसीना आ रहा है।
विधायक पद से इस्तीफा देने और भाजपा में शामिल होने के बाद कुलदीप के तेवर तल्ख हैं और वे लगातार सक्रिय भी हैं। आदमपुर में कार्यकत्र्ताओं के बीच कुलदीप ने हुड्डा को फिर से चुनौती देते हुए कहा कि अगर वे एक साल भी मुख्यमंत्री रहे होते तो हुड्डा के सामने प्रदेश से कहीं भी चुनाव लड़ लेते। 2्र19 में आदमुपर विधानसभा सीट से कुलदीप के सामने चुनाव लड़ चुकी सोनाली फौगाट की भी नाराजगी दूर करने के मकसद से कुलदीप उनके फार्महाऊस पर पहुंचे। खुद कुलदीप ने कहा कि सोनाली फौगाट के साथ एक घंटा चाय पर चर्चा की। सारे मनमुटाव दूर हो गए। मिलकर चुनाव लड़ेंगे। कुलदीप ने कहा कि घबराहट के चलते हुड्डा चुनाव लडऩे से डर रहे हैं। मैं कभी मुख्यमंत्री नहीं रहा, कभी मंत्री नहीं रहा। फिर भी मैं चैलेंज करता हूं कि वे मेरे बेटे के खिलाफ चुनाव लड़ कर देख लें। मैं यदि एक साल के लिए भी मुख्यमंत्री बन जांऊ तो हरियाणा के किसी भी हलके से चुनाव लडक़र दिखा दूंगा।
गौरतलब है कि कुलदीप के आदमपुर विधानसभा सीट से त्यागपत्र देने के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज है। अगस्त के महीने में तो राजनीतिक गतिविधियों के चलते चुनावी उत्सव का नजारा बना हुआ है। प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर जिज्ञास बरकरार है। 8 अगस्त से 10 अगस्त तक प्रदेश में विधानसभा का मानसून सेशन हुआ। इसके बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा विधायकों के साथ बैठक कर चुके हैं। इससे पहले 3 अगस्त को कुलदीप ने अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दिया और 6 अगस्त को अपनी पत्नी रेणूका बिश्रोई के साथ भाजपा में शामिल हो गए। कुलदीप के भाजपा में जाने के बाद हुड्डा पिता-पुत्र की जोड़ी भी आदमपुर में आ चुकी हैं। कांग्रेस से टिकट के चाहवान संपत सिंह और जयप्रकाश भी आदमपुर में दस्तक दे चुके हैं। अब कुलदीप तीन दिवसीय दौरे पर हैं। शुक्रवार को भी कुलदीप कार्यकत्र्ताओं के बीच पहुंचे। इससे पहले कुलदीप बिश्नोई ने हिसार जिले के आदमुपर शहर में अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान कुलदीप ने कहा कि भाजपा जॉइनिंग के बाद पहली बार आया हूं। मनोहर लाल सरकार में तीसरा उप चुनाव है और इसे रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीतेंगे। पहले दोनों उप चुनाव की हार भूला देंगे। कुलदीप ने कहा कि यदि दीपेंद्र को चुनाव में उतारते हैं तो मजा आ जाएगा, 2-2 हाथ हो जाएंगे। आदमपुर का चुनाव भजन लाल परिवार का नहीं होता, बल्कि आदमपुर की जनता का होता है।