किट में एलोपैथिक व आयुर्वेदिक दवाइयों के साथ कुल 15 आइटम
फतेहाबाद। लघु सचिवालय के प्रांगण से स्वास्थ्य विभाग की टीम को आज होम आइसोलेशन में कोविड मरीजों को दी जाने वाली किट वितरित की गई। स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग द्वारा घर पर ही उपचार करवा रहे कोविड मरीजों के लिए यह किट तैयार की गई है। उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों को ये किटें प्रदान की। किट में ऑक्सीमीटर, डिजिटल थर्मामीटर, स्टीमर, थ्री लेयर मास्क, आयुष क्वाथ, गिलोय घनवटी, अणु तेल, ओआरएस व कोरोना से बचाव की जानकारी से संबंधित बुकलेट सहित एलोपैथिक व आयुर्वेदिक दवाइयों के साथ कुल 15 आइटम है। जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐसी 22 टीमें बनाई गई है जो होम आइसोलेशन में कोविड मरीजों को यह किट वितरित करेंगी।
सिविल सर्जन डॉ. वीरेश भूषण ने बताया कि होम आइसोलेशन में कोविड मरीजों को यह किट समय पर उपलब्ध करवाई जाएगी। कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का होम आइसोलेशन में सरकार द्वारा जारी आदेशों की पालना में सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि अन्य बीमारियों से पीडि़त लोगों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेहतर उपचार किया जा रहा है। इस मौके पर एसडीएम कुलभूषण बंसल, सीटीएम अंकिता वर्मा, सिविल सर्जन डॉ. वीरेश भूषण, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. सुनीता सोखी, डॉ. वीना, डॉ. लाजवंती गौरी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।