सोनीपत जिले के गांव रिढेऊ का मामला, पुरूष बोले- इसलिए विरोध हो रहा ताकि सर्व सम्मति ना बन सके
जन सरोकार ब्यूरो
सोनीपत। गांव रिढेऊ मेंं सरपंच महिला के लिए आरक्षित है। बीते दिन गांव के लोगों ने बैठक बुलाई और सर्व सम्मति के लिए एक महिला का नाम तय कर दिया। लेकिन गांव की ही एससी वर्ग की महिलाओं ने इसका विरोध करते हुए पंचायत बुला ली और कहा कि सरपंच पद महिला के लिए आरक्षित है इसलिए महिला का नाम भी सर्वसम्मति से महिलाएं ही तय करेंगी। खास बात है कि यह पंचायत एससी वर्ग की महिलाओं ने बुलाई थी। गौरतलब है कि तीन दिन पहले हुई बैठक में पुरूषों ने गांव की एक महिला को सर्व सम्मति से सरपंच बनाने पा सहमति जताई थी।
महिलाएं बोली- सहमति नहीं बनी तो वोट जीता देंगे
पुरूषों की पंचायत के विरोध में पंचायत करने वाली एससी वर्ग की महिलाओं ने कहा कि उन्होंने राखी का नाम सर्व सम्मति से सरपंच बनाने के लिए तय किया है जो महिलाओं के सुख-दुख में शामिल रही है तथा गांव में उनके परिवार ने काफी काम भी करवाए हैं। महिलाओं ने कहा कि यदि राखी के नाम पर सहमति नहीं बनाई गई तो वे उसे वोटों से जीत दर्ज करवांगी।
पुुरूष बोले- सहमति नहीं बनवाने का षडयंत्र
महिलाओं द्वारा बुलाई गई पंचायत के विरोध मेें कुछ पुरूषों ने कहा कि यह पंचायत इसलिए बुलाई गई है ताकि गांव में सहमति न बन सके। ग्रामीणों ने कहा कि तीन दिन पहले हुई पंचायत में स्वीटी के नाम पर सहमति हो चुकी है लेकिन ये महिलाएं अब पंचायत बुलाकर उनके फैसले का विरोध कर रही हैं ताकि गांव में चुनाव हो सके।