कुरुक्षेत्र, 15 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): मामूली कहासुनी के चलते पिपली की शंकर कालोनी की रहने वाली एक महिला नहर में कूद गई। अपनी पत्नी को डूबता देख उसका पति भी नहर में कूद गया। पति तैरना नहीं जानता था। पानी के तेज बहाव के चलते दोनों पति-पत्नी नहर में बह गए। मौके पर पहुंचे गांव वालों जब तक महिला को नहर से बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो गई थी। बाद में गोताखोरों की मदद से महिला के पति का शव भी नहर से निकाला गया।
पुलिस के अनुसार पिपली के शंकर कालोनी का रहने वाला संजीव अपनी पत्नी नीलम के साथ रविवार को गांव झिमरहेड़ी के एक संत के डेरे में गया था। वापस आते समय किसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी में कहासुनी हो गई। बजगावां नहर पुल पर दोनों नहर में धूप बत्ती की राख फेंकने के लिए रुके थे। इसी दौरान एकाएक नीलम ने नहर में छलांग लगा दी। नीलम को नहर में बहता देख संजीव करीब आधा किलोमीटर तक नहर के साथ पगडंडी पर दौड़ता रहा। संजीव ने मदद के लिए शोर भी मचा और बाद में संजीव भी अपनी पत्नी को बचाने नहर में कूद गया, मगर पानी के तेज बहाव में वह बह गया। ग्रामीणों ने नहर में कूद कर नीलम के शव को निकाल लिया। इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही केयूके थाना पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर गोताखोर प्रगट सिंह को बुलाया। गोताखोर प्रगट सिंह आक्सीजन सिलेंडर के साथ नहर में कूदे और बजगावां नहर पुल से थोड़ी आगे संजीव के शव को बरामद कर लिया।
मामूली कहासूनी: महिला ने नहर में लगाई छलांग, बचाने के लिए कूदा पति, दोनों की मौत
RELATED ARTICLES