बहादुरगढ़, 14 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो) : बदमाशों ने रात के समय गांव झांसवा के सीमेन्ट फैक्टरी के नजदीक हमला करके 2 लाख कैश लूट लिए। हमले में तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं और बाकी लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इनमें से दो हमलावरों की पहचान देवेन्द्र पुत्र अभय गावं गोरिया व नीरपाल पुत्र छतर सिंह गावं ढाणी फोगाट के रूप में हुई है। फिलहाल, थाना साल्हावास की पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव साल्हावास निवासी नरेश पुत्र अमरसिंह ने पुलिस को दी हुई शिकायत में बताया कि वे दो भाई हैं बडे भाई का नाम इन्द्रवेश है। दोनों भाई शादीशुदा हैं और इकट्ठे रहते हैं। बुआ के लडके सुरेन्द्र पुत्र सतबीर गावं पत्थेहडी (जिला गुडगावं) ने गावं झासवां में एक सीमेंट कंपनी के पास जमीन लेकर एसटीसी ट्रांसपोर्ट कर रखी है जिसमें चारदवारी का कार्य चल रहा है। दोनों भाइयों ने ट्रांसपोर्ट में गाड़ियां लगा रखी है और ट्रांसपोर्ट भी खुद ही संभालते हैं। नरेश के मुताबिक सभी लोग ट्रांसपोर्ट में सो रहे थे। शुक्रवार की देर रात उसके पास 5 से 6 युवक आए। सभी के हाथ में लाठी और डंडे थे। जब उनसे पूछा गया कि आप यहां पर किस लिए आए हैं तो इस पर वह गाली गलौज करने लगे और लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया। शोर मचाने पर इंद्रवेश व धर्मेंद्र दोनों नरेश के पास पहुंचे और लडाई को छुड़ाने लगे। इस दौरान बदमाशों ने उन दोनों पर भी हमला कर दिया। हमले में नीरज और दो अन्यों को गंभीर चोटें आई हैं जिनका इलाज पीजीआई रोहतक में चल रहा है। वहीं, उसके भाई और अन्य की सामान्य अस्पताल से इलाज के दौरान छुट्टी कर दी गई है। नीरज ने बताया कि उसके पास गाड़ियों में डीजल और ड्राइवरों को पैसा देने के लिए 2 लाख रूपये कैश के रूप में मौजूद थे। बदमाशों ने वह 2 लाख रूपये भी छीन लिए। इस दौरान जाते वक्त बदमाशों ने कहा कि अगर पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई तो अंजाम और भी बुरा होगा।
बदमाशों ने लाठी-डंडों से किया हमला, 2 लाख रुपये लेकर फरार
By jan sarokar
| Last Update :
0
15
RELATED ARTICLES