करनाल, 22 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): करनाल में चमारखेड़ा गांव के पास गुजरने वाली नहर किनारे युवती के कपड़े मिले है। युवती रविवार सुबह से लापता थी। इस सिलसिले में युवती के परिजनों ने उसके लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई थी। सोमवार को युवती के कपड़े नहर किनारे मिलने के बाद पुलिस की टीम ने गोताखोरों की मदद से सर्च अभियान शुरू किया।
जानकारी के अनुसार गांव काछवा की रहने वाले एक युवती रविवार सुबह 11 बजे से लापता युवती के लापता होने की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आगामी जांच शुरू कर दी थी। सोमवार शाम के समय युवती के कपड़े, जिनमें चुन्नी और चप्पल नहर के पास मिली। युवती ब्यूटी पार्लर का काम करती थी। लापता युवती के कपड़े नहर पर मिलने से परिजन काफी चिंतित नजर आ रहे हैं, मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आगामी जांच शुरू कर दी है। युवती के परिजन दीपक ने बताया कि युवती अचानक कहा चली गई, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। जब सुबह युवती गायब हो गई तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। वहीं इस सिलसिले में सदर थाना के जांच अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस व गोताखोरों की टीम ने नहर में सर्च अभियान चलाया हुआ है। कपड़े नहर किनारे मिलने से आंशका जताई जा रही है कि शायद काजल नहर में डूब गई है।
लापता युवती के कपड़े नहर किनारे मिले
RELATED ARTICLES