
पानीपत, 30 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): पानीपत के गांव जौरासी खास एक 50 वर्षीय व्यक्ति की कस्सी से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। मृतक बिहार के अररिया जिला का रहने वाला था और यहां पर मजदूरी करता था। इस घटना के आरोप राजमिस्त्री सलीम पर लगे हैं। घटना की सूचना मिलने पर थाना इंचार्ज सुनील कुमारी, चौकी इंचार्ज महावीर सिंह मौके पर पहुंचे। इस मामले में पुलिस ने आरोपी उत्तरप्रदेश के कैराना के रहने वाले सलीम को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गांव जौरासी खास में कई माह से संजय के मकान निर्माण का कार्य चल रहा है। उत्तरप्रदेश के कैराना निवासी राज मिस्त्री सलीम, प्रवासी मजदूर अफजल व एक अन्य मजदूर काम पर लगे थे। तीनों हर रोज की तरह सोमवार सुबह काम पर आए थे, लेकिन दोपहर बाद करीब तीन बजे राज मिस्त्री सलीम ने मजदूर अफजल को अंदर कमरे में ले जाकर उसकी गर्दन पर एकाएक कस्सी से वार कर दिए। शोर सुनकर मकान मकान मालिक की पत्नी आवाज सुनकर अंदर आई तो घटना का पता चला। तभी अन्य लोग मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी राज मिस्त्री ने कस्सी से एकाएक वार कर अफजल की गर्दन को लगभग अलग कर दिया। जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं थाना प्रभारी सुनील कुमार का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।