asd
Friday, November 22, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryana'उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रहा है...

‘उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रहा है एमएम कॉलेज’

एमएम कॉलेज की स्वर्णिम 51वीं वर्षगांठ पर हुआ श्री सुखमणी साहिब का पाठ

शिक्षा के साथ-साथ हर क्षेत्र में नित नए आयाम छू रहा है एमएम कॉलेज : प्रहलाद सिंह गिल्लांखेड़ा

सांसद सुनीता दुग्गल ने 15 लाख और राजीव बत्रा ने कॉलेज के विकास के लिए दिया 5 लाख का आर्थिक सहयोग

फतेहाबाद, 24 जून। शहर के प्रमुख उच्च शिक्षण संस्थान मनोहर मैमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने आज अपनी स्थापना के स्वर्णिम 51 वर्ष सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं। स्वर्गीय मनोहर की स्मृति में स्वामी गीतानंद की प्रेरणा से मेहता खेमराज बत्रा व फतेहाबादवासियों के सहयोग से शहर में 1970 में एमएम कॉलेज रूपी जो पौधा लगाया गया था, आज वह शिक्षा के अलावा खेल, संस्कृति, संगीत हर क्षेत्र में नित नए आयाम छू रहा है। इस कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा के दम पर कॉलेज का ही नहीं प्रदेश का नाम देशभर में रोशन किया है। कॉलेज की 51वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज कॉलेज में श्री सुखमणि साहिब का पाठ रखा गया, जिसमें सिरसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद सुनीता दुग्गल के पिता सत्यनारायण खनगवाल व माता शकुन्तला खनगवाल, पूर्व संसदीय सचिव प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा, पूर्व सांसद अशोक तंवर की धर्मपत्नी अवंतिका माकन तंवर, वरिष्ठ भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट, कुलजीत कुलडिय़ा, जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी वीना गोदारा, कॉलेज प्रबंधक समिति से प्रधान राजीव बत्रा, महासचिव विनोद मेहता एडवोकेट, कोषाध्यक्ष कैलाश बत्रा, उपप्रधान संजीव बत्रा, अशोक तनेजा, एजुकेशन कालेज उपप्रधान संजय बत्रा, गर्वनिंग बॉडी सदस्य सुनील सचदेवा, सतपाल अरोड़ा, सुनील चौधरी, रमेश जिंदल, ऋषिराज बत्रा सहित टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। कॉलेज की 51वीं वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जजपा के प्रदेशाध्यक्ष स. निशान सिंह, सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला, फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम, वरिष्ठ जजपा नेता डॉ. विरेन्द्र सिवाच, सीडीएलयू के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक, सीडीएलयू के परीक्षा नियंत्रक एवं रजिस्ट्रार राजेश बंसल, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति ने भी अपने संदेश भेजकर कॉलेज को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में खनगवाल दम्पति ने सांसद सुनीता दुग्गल की ओर से कॉलेज के विकास को लेकर 15 लाख रुपये व प्रबंधक समिति प्रधान राजीव बत्रा ने निजी कोष से 5 लाख रुपये भेंट किए। रागी जत्थे में भाई इन्द्रजीत सिंह, देवेन्द्र सिंह, अवतार सिंह ने गुरबाणी का गुणगान किया।
प्रबंधक समिति प्रधान राजीव बत्रा व महासचिव विनोद मेहता एडवोकेट ने कॉलेज के 51 वर्ष पूरे होने पर बधाई देते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि धन की कमी से कोई शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि फतेहाबाद क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ था। इस पर स्वामी गीतानंद महाराज ने मेहता खेमराज बत्रा को अपने इकलौते बेटे मनोहर बत्रा के नाम पर फतेहाबाद में एक कॉलेज खोलने की सलाह दी। इसके बाद 24 जून 1970 को इस शिक्षण संस्थान की स्थापना की गई थी। कॉलेज को पहली बार पंजाब विश्वविद्यालय, फिर कुरुक्षेत्र विश्वविदलय और वर्तमान में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा से सम्बद्ध है। मेहता ने कहा कि कॉलेज में विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। यही कारण है कि यह कॉलेज आज सीडीएलयू की शान बना हुआ है। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज प्रबंधक समिति द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स. केपी सिंह, कैलाश बत्रा, आलोक मुखी, अशोक कुमार तनेजा, आत्मप्रकाश बत्रा, बिशन बत्रा, दयानंद सिंह, गुरदीप सिंह अमृतसरिया, हिमांशु गेरा, डॉ. केशव गोस्वामी, कृष्ण बत्रा, रमिता बत्रा, रिशीराज बत्रा, संजीव बत्रा, सुदर्शन बत्रा, सुदर्शन सिंह मल्होत्रा, सुधीर कुमार मेहता, सुनील चौधरी, उषा बत्रा, विनोद मेहता, राजन महतानी, पूर्व प्राचार्य डॉ. केके अरोड़ा सहित कॉलेज के समस्त टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।

अमरजीत कौर मैमोरियल सेमिनार हाल का किया गया उद्घाटन

कॉलेज परिसर में स्व. अमरजीत कौर की याद में बनाए गए सेमिनार हाल का भी उद्घाटन किया गया। प्रमुख समाजसेवी स. केपी सिंह ने अपनी धर्मपत्नी स्व. अमरजीत कौर की याद में कॉलेज में विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से इस सेमिनार हाल का निर्माण करवाया गया है। सेमिनार हाल में विद्यार्थियों के लिए रिकार्डिंग, सिंगिग के अलावा स्टॉफ के लैक्चर रिकार्ड करने, वेबिनार का आयोजन करने सहित अनेक तरह की सुविधाएं मुहैया करवाई गई है जोकि विद्यार्थियों व स्टाफ के लिए बेहद उपयोगी होंगे। यह सेमिनार हाल पूरी तरह वातानुकूलित एवं साऊंड प्रूफ है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने इस सेमिनार की स्थापना में सहयोग के लिए स.केपी सिंह का आभार जताया। इसके अलावा इस शुभ अवसर पर डॉ. संजीव त्रिखा द्वारा लिखित मनोहर गीत ‘मै मनोहर तुम मनोहर, साझां इक विश्वास मनोहर’ को भी रिलीज किया गया। कॉलेज में प्रात: कार्य की शुरूआत राष्ट्रगान के साथ होती है। अब कॉलेज में राष्ट्रगान के बाद इस मनोहर गीत को भी गाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments