-एक आरोपी जननायक जनता पार्टी से रखता है ताल्लुक
रतिया, 12 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): फतेहाबाद के रतिया में तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने नौकरी के नाम पर पैसे हड़पने पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। इनमें से एक व्यक्ति जननायक जनता पार्टी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। गांव हमजापुर निवासी सुखदेव की ओर से गृह मंत्री अनिल विज और पुलिस को दी शिकायत में बताया गया कि कुदनी निवासी उसका साला बेरोजगार है। उसे नौकरी पर लगवाने को लेकर उसने रतिया के रहने वाले रमेश शाक्य से बातचीत की। रमेश ने फतेहाबाद, रतिया और टोहाना के उपमंडलाधीश कार्यालयों में कम्प्यूटर आप्रेटर के पद खाली होने की बात कहते हुए दावा किया कि एक भर्ती कंपनी के माध्यम से उसके साले की भर्ती हो जाएगी। इसके लिए रमेश ने सुखदेव से एक लाख 10 हजार रुपए सिक्योरिटी देने की बात कही। यह भी कहा गया कि बाद में सिक्योरिटी वापस कर दी जाएगी। सुखदेव का कहना है कि 18 जुलाई को उसने 18 हजार रुपए गुगल पे के जरिए रमेश को भेज दिए। बाद में रमेश ने उससे कहा कि जॉब वाली बात नहीं बन पा रही और वो जल्द ही उसे 18 हजार रुपए वापस दे देगा। कुछ दिन बाद रमेश ने कहा कि सिरसा का एक दोस्त सत्तू है, जो बैंक में उसके साले को नौकरी दिलवा देगा। इसके लिए उसने 1 लाख 20 हजार रुपए सिक्योरिटी राशि और 8 हजार 850 रुपए ट्रेनिंग फीस देने को बोला। साथ ही कहा कि सिक्योरिटी राशि वाप आ जाएगी। शिकायतकत्र्ता का आरोप है कि 24 सितंबर को उसने 10 हजार रुपए और भेज दिए। इसके बाद पहलवान के पास सत्तू के फोन आने शुरू हो गए और ट्रेनिंग फीस 8 हजार 850 रुपए मांगे। पहले आनंद मलिक नामक शख्स को और बाद में एक कंपनी को भेज दी गई। फिर उसे एक कंपनी की मार्फत ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी। आरोप है कि ट्रेनिंग बीच में रोकने की धमकी देकर 40 हजार रुपए और ले लिए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।