चंडीगढ़, 9 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): हरियाणा विधानसभा के मानसून सेशन के दूसरे दिन मंगलवार को सुबह सदन की कार्यवाही शुरू हुई। इस दौरान विधायकों ने प्रश्र पूछे। नारनौंद से जजपा के विधायक राम कुमार गौतम ने अवैध कालोनियों को वैध करने की मांग उठाई। गौतम ने कहा कि इसकी समय सीमा तय की जाए। वहीं मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि सभी डीएमसी को तीन माह का समय देंगे, फिर तीन माह के बाद कालोनियों को पक्का करने का काम करेंगे। वहीं सदन में दूसरे दिन फरीदाबाद एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा ने नगर निगम में भ्रष्टाचार संबंधी मामले को उठाते हुए कहा कि विजीलैंस जांच में अब तक कुछ नहीं हुआ। इस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि भ्रष्ट अफसरों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएंगे और पारदर्शी जांच करवाएंगे।
प्रदीप चौधरी ने चिकित्सकों की कमी का मुद्दा उठाया
वहीं पटौदी से विधायक सत्यप्रकाश ने गुरुग्राम में कासन तथा अन्य गांवों की 1810 एकड़ भूमि को विमुक्त करने तथा किसानों को उनकी अधिग्रहित की गई जमीन के मुआवजे संबंधी प्रश्न किया। कालका से कांग्रेस के विधायक प्रदीप चौधरी ने कालका के नागरिक अस्पताल में चिकिस्तकों की कमी से संबंधित सवाल किया। इस पर स्वास्थ्य मंत्री की ओर से जवाब दिया गया कि जल्द ही नियमित चिकित्सकों की भर्ती कर समस्या को दूर किया जाएगा।
घपला हुआ है तो करवाएंगे जांच: मुख्यमंत्री
इस दौरान फरीदाबाद एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा की ओर से फरीदाबाद में सडक़ों को लेकर सवाल उठाया गया। विधायक शर्मा ने कहा कि सडक़ों के निर्माण में बड़ा घोटाला हुआ है और इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने सडक़ों के निर्माण में इस्तेमाल की गई सामग्री को लेकर प्रश्र किया। इस पर मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के सरकार में बनने वाली सडक़ पहली बरसात में बह जाती थी। वहीं इस मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि अगर कोई घपला हुआ है तो हम जरूर जांच करवाएंगे।
कुंडू ने उठाया स्कूलों का मुद्दा
महम के विधायक बलराज कुंडू ने सदन में सरकारी स्कूलों से जुड़ा मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों में 39 हजार से अधिक पद खाली पड़े हैं। कुंडू ने कहा कि सरकार पिछले लंबे समय से शिक्षक भर्ती क्यों नहीं कर रही है, जबकि पिछले सेशन में शिक्षा मंत्री ने भर्ती करने का भरोसा दिलवाया था। कुंडू ने प्रश्र किया कि पिछले आठ वर्षों में कितने सरकारी स्कूल बंद हुए हैं?