asd
Monday, November 25, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryanaमानसून सेशन -LIVE: बीमा कंपनियों ने मचा रखा है गदर: किरण चौधरी

मानसून सेशन -LIVE: बीमा कंपनियों ने मचा रखा है गदर: किरण चौधरी

-विधानसभा सेशन के अंतिम दिन की कार्यवाही हुई शुरू, आज रखे जाएंगे 55 सवाल

चंडीगढ़, 10 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): हरियाणा विधानसभा मानसून सेशन के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे शुरू हुई। प्रश्रकाल के साथ शुरू हुए सेशन में आज तीसरे और अंतिम दिन तोशाम की विधायक किरण चौधरी ने जहां नरमा की खराब फसल का मुद्दा उठाते हुए बीमा कंपनियों के अफसरों पर सवालिया निशान लगाए तो जगबीर सिंह मलिक ने अपने विधानसभा क्षेत्र गोहाना को जिला बनाए जाने संबंधी मुद्दा उठाया। कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला ने सिरसा जिला में नशे संबंधी मुद्दे को उठाते हुए नशे से कालांवाली और सिरसा में मारे जाने वाले नौजवानों का ब्यौरा मांगा। नूंह के विधायक मामन खान ने मेवात के पिछड़ेपन का मुद्दा उठाते हुए बिजली मंत्री से जगमग योजना से संंबंधित सवाल पूछते हुए कहा कि आखिर मेवात की ढाणियां कब तक अंधेरे में रहेंगी। तोशाम की विधायक किरण चौधरी ने सदन में बरसात के कारण खराब हुई नरमा की फसल संबंधी मुद्दा उठाते हुए कहा कि बीमा कंपनियों के अफसरों ने हरियाणा में गदर मचा रखा है। किरण चौधरी ने कहा कि उनके तोशाम विधानसभा क्षेत्र के गांव ढाणी मीरां, मानधन, देवावास, जैनावास, बुशन, साहेलवाला, अलमपुर, छपार जोगियां, छपार रांगड़ा, पजोखारा, डाडब, बिडोला, ढाणी माहू, निगाना कलां, झुली खरखड़ी साहा के हजारों किसानों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है।

ये विधायक पूछेंगे प्रश्र
सदन के तीसरे दिन सबसे पहले असंध के विधायक शमशेर गोगी ने अपना सवाल रखते हुए अनाजमंडी असंध के विकास कार्यों के बारे में जानकारी मांगी। इसके अलावा आज बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद, दीपक मंगला, तोशाम की विधायक किरण चौधरी, फिरोजपुर झिरका के विधायक मामन खान, हथीन के विधायक प्रवीण डागर, बवानीखेड़ा के बिशम्बर सिंह ने प्रश्र पूछे। इसके अलावा गोहाना के विधायक जगबीर सिंह मलिक, डबवाली के विधायक अमित सिहाग, गुडग़ांव के विधायक सुधीर सिंगला, नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंडर, कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला, बाढड़ा की विधायक नैना चौटाला, सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार, साढौरा की विधायक रेणू बाला, इंद्री से रामकुमार, महम से बलराज कुंडू, सफीदो से सुभाष गंगोली, बरौदा से इंदुराज नरवाल ने अपने-अपने इलाकों से संबंधित प्रश्र पूछेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments