-दूसरे दिन सदन की कार्यवाही जारी, प्रश्नकाल में विधायक पूछ रहे हैं सवाल
चंडीगढ़, 10 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): हरियाणा विधानसभा का मानसून सेशन जारी है। तीसरे और अंतिम दिन प्रश्र काल के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हुई। वहीं विधायक बलबीर सैनी ने विधानसभा में बोलने का मौका न मिलने पर नाराजगी जताई और वाक आऊट कर गए। इनके साथ ही शमशेर गोगी भी बाहर चले गए। इस दौरान ऐलनाबाद के विधायक अभय चौटाला ने कहा कि उनके हल्के में जलभराव के कारण फसले खराब हो गई। परंतु सरकार की ओर से स्पेशल गिरदावरी या मुआवजे का कोई आश्वासन नहीं मिला। लोगों ने खुद ट्रेक्टर लगाकर पानी निकाला। बीडीपीओ ब्लॉक ने दूसरे लोगों के नाम के ट्रेक्टर दिखाकर, डीजल दिखा दिया। तरकांवाली गांव में ग्रामीणों ने मुझे शिकायत की, एक जेसीबी दिखाई गई, परंतु वह कागजों में ही है।
नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल ने कहा, 3 साल में 2 बार ही बोलने का मौका मिला
नीलोखेडी के विधायक धर्मपाल गोंदर ने नगर परिषद नीलोखेडी के फंड का प्रश्न उठाते हुए कहा कि नीलोखेडी का बहुत बुरा हाल है। हर बार सरकार को एक विधायक देता हैं। हमें बोलने का मौका नहीं दिया जाता। तीन साल में दूसरी बार मुझे बोलने का मौका नहीं मिला। तब स्पीकर ने कहा कि मैं रिकार्ड निकालकर देता हूं। विधायक ने कहा कि तीन दिन से इंतजार कर रहा था। मेरा कोई काम नहीं हुआ, सिवाए सदन में एक माइक की पाइप लंबी होने के अलावा। या तो सदन का समय ओर बढ़ाए। इसके बाद प्रश्न काल समाप्त हो गया।
दिल्ली-वडोदरा-मुंबई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा पलवल स्टेट हाईवे: डिप्टी सीएम
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एक विधायक द्वारा विधानसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में बताया कि गांव मंडकोला के निकट पलवल-नूंह स्टेट हाईवे-13 को केएमपी इंटरचेंज और दिल्ली-वडोदरा-मुंबई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से जोडऩे के लिए नई सडक़ का निर्माण किया जाएगा और इसके लिए दिल्ली-वडोदरा-मुंबई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के मौजूदा आरओडब्ल्यू के भीतर भूमि की आवश्यकता होगी। उन्होंने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से जमीन को उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया गया था परंतु प्राधिकरण के पीआईयू परियोजना निदेशक ने सूचना दी है कि उक्त एक्सप्रेसवे के आरओडब्ल्यू में प्रस्तावित लोक निर्माण विभाग की सडक़ को समायोजित करने के लिए कोई अतिरिक्त स्थान उपलब्ध नहीं है। डिप्टी सीएम ने बताया कि अब उक्त सडक़ के निर्माण के लिए भूमि को ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से खरीदने के प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अपेक्षित निजी भूमि की खरीद के बाद सडक़ का निर्माण कार्य किया जा सकता है, ऐसे में समय सीमा नहीं दी जा सकती है।
सरकार की महाग्राम योजना बनी जनता के लिए महासंग्राम: अमित सिहाग
वहीं, डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने सरकार की ओर से शुरू की गई आदर्श महाग्राम योजना को लेकर आरोपों की झड़ी लगा दी। सिहाग ने कहा कि सरकार ने इस योजना के अंतर्गत तीन साल पहले डबवाली के गांव गंगा को भी शामिल किया गया। विधायक सिहाग ने गांव गंगा की बदहाली से संबंधित फोटो सदन में लहराते हुए कहा कि यह योजना महाग्राम योजना न होकर आमजन के लिए महासंग्राम योजना बनकर रह गई है। गलियां बदहाल हैं। उन्होंने कहा कि अभी एक भी काम नहीं हुआ है। गांव गंगा का मुख्य मार्ग इतना खस्ताहाल हो चुका है कि हर रोज हादसे हो रहे हैं। अमित सिहाग के सवाल पर सदन में जवाब दिया गया कि 31 अक्तूबर तक सारे पैंडिंग काम पूरे कर दिए जाएंगे।