शहरी स्थानीय निकाय विभाग में दूसरे विभागों/समितियों के लंबे समय से जमे कर्मियों को रिलीव करने के निर्देश
चंडीगढ़, 13 जुलाई। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में आज तक एक करोड़ से अधिक कोविड की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ-साथ कोरोना योद्धाओं को बधाई भी दी। विज आज यहां पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि अब तक राज्य में 4.14 लाख से अधिक स्वास्थ्य देखभाल वर्करों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है जबकि 3.79 लाख से अधिक फ्रंट लाईन वर्करों को वैक्सीन लगाई गई है। इसी प्रकार, 60 साल से ऊपर के 26.68 लाख से अधिक लोगों को, 45 साल से 60 साल के बीच के 27 लाख से अधिक लोगों को और 18 से 44 साल से ऊपर के 38.91 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इस प्रकार से अब तक राज्य के एक करोड़ 56 हजार 163 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। श्री विज ने कहा कि यह राज्य सरकार के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है और यह टीकाकरण कार्यक्रम तब तक इसी प्रकार से जारी रहेगा जब तक सारे पात्र लोगों को वैक्सीन नहीं लग जाती।
कोरोना की संभावित तीसरी लहर के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि यदि कोरोना की संभावित तीसरी लहर राज्य में आती है तो उससे निपटने लिए हमने पूरी तैयारियां कर रखी हैं और इसके लिए प्रदेश स्तर पर निगरानी समिति के साथ-साथ जिला स्तर पर भी निगरानी समितियों के गठन करने के निर्देश दिए जा चुके हैं । जिनमें उच्च अधिकारियों के साथ-साथ इंडियन मैडीकल एसोसिएशन (आईएमए) के लोगों को भी शामिल किया जाएगा।
विज ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान आक्सीजन की काफी दिक्कत आई थी, इसको देखते हुए राज्य के सभी नागरिक अस्पतालों में आक्सीजन के प्लांट लगाने के निर्देश जारी कर दिए हैं और 50 बिस्तर से ऊपर के निजी अस्पतालों को आक्सीजन प्लांट लगाने के लिए कहा गया है ताकि हरियाणा आक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बन सके । इसके अलावा, राज्य के सभी नागरिक अस्पतालों में प्रत्येक बैड को पाईप्ड आक्सीजन की सुविधा मुहैया करवाने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार, मैनपावर की ब?ौतरी जैसे कि डॉक्टर, नर्स, एमपीएचडब्ल्यू इत्यादि पदों को भरने के निर्देश भी दे दिए गए हैं ताकि कोरोना की संभावित लहर से निपटा जा सके।
शहरी स्थानीय निकाय विभाग में दूसरे विभागों के कर्मियों की तैनाती के संबंध में उन्होंने कहा कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग में दूसरे विभागों के कर्मी काफी लंबे समय से जमे हुए थे और इन सभी कर्मियों को रिलीव करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। इसी प्रकार, समितियों के कर्मी, जो सरकारी विभागों में कार्य कर रहे थे, को भी रिलीव करने के लिए कह दिया गया है और सरकारी विभागों के कर्मी, जो समितियों में कार्य कर रहे थे, को विभागों में भेजने के लिए कह दिया गया है अर्थात जो कर्मी समिति का है वह समिति में ही कार्य करेगा और जो कर्मी सरकारी विभाग का है वह सरकारी विभाग में ही कार्य करेगा।
कांग्रेस के विधायकों के उनसे मिलने के संबंध में उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा है कि मैं सारे हरियाणा का मंत्री हूं, मुझसे मिलने सारे आ सकते हैं और आज विधायक आए थे क्योंकि इसराना के विधायक बलवीर सिंह के बड़े भाई पिछले 9 दिनों से लापता है और इस संबंध में उन्होंने पानीपत के पुलिस कप्तान को डीएसपी की अगुवाई में एक एसआईटी बनाने के निर्देश दिए हैं ताकि विधायक के लापता भाई को ढूंढने के लिए गहनता से छानबीन की जा सकें।