पति काम पर गया था, कहासुनी के चलते उठाया कदम
जन सरोकार ब्यूरो
सिरसा, 13 अक्तूबर।
कालांवाली के वार्ड नं. 15 में करवाचौथ के दिन प्रात: दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें जहरीले पदार्थ के सेवन से एक महिला और उसकी डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि महिला ने पहली बेटी को जहरीला पदार्थ दिया और फिर खुद भी पी लिया। कालांवाली पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतका के मायके के लोगों को भी वारदात की सूचना दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कालांवाली के वार्ड 15 की गुरुद्वारा बस्ती में सपना का पति सुखविंद्र रंग रोगन का काम करता है। गुरुवार को सुबह वह दिहाड़ी करने के लिए बठिंडा गया था। सुबह के समय घर पर महिला सपना, उसकी डेढ़ वर्षीय बेटी कृतिका और सास बिमला थी। बिमला बीमार रहती है और चारपाई पर है। उसने सुबह अपनी पोती की हालत बिगड़ते देखी। इससे पहले की वह कुछ कर पाती, उसी दौरान उसकी बहू भी उल्टी करने लगी। बिमला ने इसकी सूचना अपने पति बीरबल को फोन पर दी। बीरवल कुछ देर बाद घर पहुंचा और बहू सपना व पोती कृतिका को सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। जहां कुछ देर बाद दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद कालांवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। संभावना जताई जा रही है कि पति पत्नी के बीच आपस में कहासुनी के चलते सपना ने यह कदम उठाया है।