जन सरोकार ब्यूरो। कोटा
राजस्थान के कोटा में छात्रों के सुसाइड का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। कोटा में एक बार फिर कोचिंग छात्र ने पढ़ाई के तनाव के चलते सुसाइड कर लिया। छात्र ने शुक्रवार दोपहर रिहायशी बिल्डिंग के 9वें माले की खिड़की से छलांग लगा दी। जो सिर और कोहनी के बल जमीन पर आकर गिरा। छात्र इतनी जोर से जमीन पर गिरा की मौके पर गड्ढा हो गया। घटना जवाहर नगर थाना क्षेत्र में राजीव गांधी नगर स्थित रिहायशी बिल्डिंग की है। छात्र के नीचे गिरने की आवाज सुनते ही बिल्डिंग में मौजूद लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। छात्र को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अंदरूनी चोट लगने से बीच रास्ते में ही छात्र की मौत हो गई। बिल्डिंग से नीचे गिरने की घटना बिल्डिंग के सीसीटीवी में कैद हो गई।
छात्र का नाम स्वर्णा था। उम्र 16 साल थी। कोलकाता का रहने वाला था। वह यहां एक-डेढ़ साल से रह रहा था और 11वीं कक्षा के साथ-साथ इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था। मां भी उसके साथ ही रहती थी।
वह पढ़ाई के कारण तनाव में था
मृतक की मां संगीता ने बताया कि उनका बेटा स्वर्णा पढ़ाई को लेकर तनाव में था। उसने कोचिंग में टीचर से बात करने के लिए कहा था। मैंने टीचर को फोन लगाया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। इस पर मैंने बेटे से कहा कि कोचिंग जाकर ही बात कर लूंगी। इसी दौरान वह नीचे कूद गया।
कोटा शहर में सैकड़ों छात्रों ने पढ़ाई के दबाव और तनाव के चलते सुसाइड किया है। इसको देखते हुए कोटा जिला प्रशासन छात्रों को तनाव से उबारने के लिए कोचिंग संस्थानों और हॉस्टल संचालकों के साथ मिलकर कई कदम उठा चुका है। इसके तहत खेल प्रतियोगिताएं कराने के साथ कई संगीतकारों और हास्य कालाकारों को भी छात्रों के बीच लाया जा चुका है।