
फतेहाबाद, 26 जून। नागरिक अस्पताल फतेहाबाद में एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नशाखोरी एवं तस्करी विरोधी दिवस मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. वीरेश भूषण ने की। सिविल सर्जन द्वारा मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह मोबाइल वैन लोगों को नशे से बचाव के लिए गांव-गांव जाकर जागरूक करेगी। साथ ही एचआईवी और सिफलिस टेस्ट भी करेगी। इस अवसर पर सिविल सर्जन ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि हमें नशा करने वालों से नफरत नहीं करनी चाहिए, बल्कि उनको समझाकर उनको नशा छोडऩे के लिए प्रेरित करना चाहिए। हमें इनके प्रति नशेड़ी शब्द प्रयोग करने से बचना चाहिए, क्योंकि यह एक मानसिक रोगी होते हैं और उन्हेें नशामुक्ति केन्द्र में दवाओं व परिवार के सहयोग से ठीक किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमारी छोटी-छोटी गलतियां बच्चों को नशे की ओर धकेल देती है, इसलिए बच्चों पर विशेष नजर रखें। विवाह, पाटी आदि में कई बार बच्चे शराब आदि का सेवन कर लेते हैं और बाद में इसके आदी हो जाते हैं, इसलिए हमें पार्टी आदि में शराब आदि का सेवन नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को भी इस बात की प्रेरणा लेनी चाहिए कि वह अच्छे दोस्तों का चुनाव करें और गलत संगती से बचें। नशे को समाप्त करने के लिए युवा सहयोग करें। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. हनुमान ने कहा कि नशा करने वाले लोगों को एचआईवी व सिफलिस फैलने का खतरा अधिक रहता है, क्योंकि यह एक ही सीरिंज से गु्रप में इंजेक्शन का इस्तेमाल करते हैं। एचआईवी एड्स से बचाव के लिए नशे से दूर रहना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि समाज में एक नया नशा फैला हुआ है सट्टा, इससे भी बचना जरूरी है। इस अवसर पर डॉ. गिरीश कुमार, डॉ. प्रीत, डॉ. शरद तुली, डॉ. शिवांगी, एड्स काऊंसलर रमेश ढाका, दिनेश ढाका, वीरा रानी, गौरव डोडा आदि स्टाफ उपस्थित रहा।