asd
Monday, November 25, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryanaसांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बालसमंद से किया आजादी गौरव पदयात्रा का नेतृत्व

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बालसमंद से किया आजादी गौरव पदयात्रा का नेतृत्व

अग्निपथ योजना से फौज ही कमजोर हो जायेगी तो तिरंगे की शान को बरकरार कौन रखेगा : दीपेंद्र हुड्डा

हिसार, 12 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आज बालसमंद से बांडाहेड़ी तक आजादी गौरव पदयात्रा का नेतृत्व किया। दीपेन्द्र हुड्डा ने देश की आजादी के लिये बलिदान देने वाले वीर शहीदों को नमन किया। उन्होंने आज़ादी की लड़ाई में शहीद होने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के साथ ही उन करोड़ों स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद किया जिन्होंने मातृभूमि और तिरंगे की शान की रक्षा के लिए अपने जीवन के कई स्वर्णिम साल ब्रिटिश हुकूमत की जेलों में काटे। इस अवसर पर सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा लागू की गई अग्निपथ योजना न राष्ट्रहित में है न देश की फौज के हित में है और न ही देश के नौजवान के भविष्य के हित में है। जब देश की फौज ही कमजोर हो जायेगी तो तिरंगे की शान को बरकरार कौन रखेगा। उन्होंने आगे कहा कि 60 के दशक तक हम विदेशों से अनाज मंगाकर खाते थे, लेकिन अब हमारे किसान की मेहनत की बदौलत ही देश खाद्यान्न में आत्मनिर्भर बन गया है। भाजपा सरकार ने 2016 में देश के किसानों को 2022 में आमदनी दोगुनी करने का वादा किया था। 2022 का आठवां महीना चल रहा है, किसान की आमदनी तो दोगुनी हुई नहीं, खर्चा जरूर दोगुना हो गया। केंद्र और राज्य की सत्ता पर काबिज बीजेपी सरकार बताए किसान की आमदनी दोगुनी कब होगी? क्या बीजेपी 2022 में किसानों की आमदनी दोगुनी करने के अपने वायदे को भूल गई? सरकार किसान के खर्चे आधे करे तभी तो उसकी आमदनी दोगुनी होगी। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि आसमान छूती महंगाई ने गरीब आदमी की नींद उड़ा दी और उसका जीना हराम कर दिया है। भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों और बेतहाशा टैक्स लूट ने महंगाई को बेलगाम कर दिया है। बेलगाम और खतरनाक ढंग से बढ़ रही महंगाई से हर वर्ग परेशान है। महंगाई के कारण आम परिवार घर खर्च चलाने के लिए या तो खानपान में कटौती कर रहे हैं या फिर कर्ज लेकर बच्चों व परिवार को पालने पर मजबूर हो रहे हैं। डीजल, पेट्रोल, खाद, रसोई गैस, के अलावा बीजेपी सरकार ने आटा, सोयाबीन, दूध, दही, छाछ, पनीर, जैसी चीजों पर भी टैक्स थोपकर गरीब की जेब काटने और अपनी तिजोरी भरने का इंतजाम कर लिया है। बढ़ती महंगाई और बेतहाशा टैक्स वसूली की मार ने आम जनता का दिवाला निकाल दिया है। आम गरीब को दो वक्त की रोटी जुटाने में भी मुश्किलों का सामना कर रहा है।बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे पर बोलते हुए सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि देश में करोड़ों युवा हाथ खाली हैं तो देश आगे कैसे बढ़ेगा। भाजपा सरकार ने युवाओं को हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था। 8 वर्ष हो गये, इस हिसाब से 16 करोड़ रोजगार मिलने चाहिए थे। 16 करोड़ रोजगार का मतलब है कि हर घर में 1 रोजगार। लेकिन भाजपा सरकार ने हर तीसरे हरियाणवी को बेरोजगार बनाकर छोड़ दिया है। देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर हरियाणा में होने का रिकार्ड कायम है। महंगाई और बेरोजगारी अपराध को जन्म देती है। रोजगारशुदा आदमी अपराध करने से डरता है। हरियाणा की खराब कानून-व्यवस्था का सबसे बड़ा कारण बढ़ती हुई बेरोजगारी है। अगर आपराधिक घटनाओं खासकर चोरी-लूट-छिनैती जैसे अपरधों के कारणों का गहराई से अध्ययन किया जाए तो नतीजा स्पष्ट आयेगा कि ज्यादातर अपराधी बेरोजगारी के चलते अपराध के दलदल में फंसे हैं।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री जयप्रकाश, पूर्व मंत्री संपत सिंह, पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, पूर्व विधायक रामनिवास घोडेला, पूर्व विधायक कुलबीर बेनीवाल, पूर्व विधायक रामभगत शर्मा, पूर्व विधायक नरेश सेलवाल, पूर्व विधायक प्रह्लाद सिंह गिल्लाखेड़ा, गौरव संपत सिंह, धरमबीर गोयत, राजेन्द्र सूरा, अनिल मान, छत्रपाल सोनी, भूपेन्द्र कासनिया, सुमन शर्मा, जस्सी पेटवाड़ समेत बड़ी संख्या में काँग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments