asd
Monday, November 25, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryanaसांसद सुनीता दुग्गल के प्रयास रंग लाए, फतेहाबाद के चार गांवों में...

सांसद सुनीता दुग्गल के प्रयास रंग लाए, फतेहाबाद के चार गांवों में एनएच-9 पर बनेंगे अंडरपास

54 करोड़ रुपये की लागत से जल्द बनेंगे अंडरपास, दुर्घटनाओं में आएगी कमी, ग्रामीणों की आवाजाही में होगी आसानी

सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल।

फतेहाबाद, 12 जुलाई। हिसार से डबवाली नेशनल हाइवे नंबर न्यू 9 पर दुर्घटना संभावित ब्लैक स्पॉट पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा अंडरपास बनाए जाएंगे। जिला में भी चार स्थानों पर ये अंडरपास बनेंगे। सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल के प्रयासों से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने जिला के चार गांवों बड़ोपल, खारा खेड़ी, धांगड़ व दरियापुर में नेशनल हाइवे नंबर न्यू 9 पर 54 करोड़ रुपये की लागत से चार अंडरपास मंजूर किए है।
गौरतलब है कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी (दिशा) बैठक में नेशनल हाइवे पर दुर्घटनाएं होने के मामलों को गंभीरता से लिया। उन्होंने जिलाधिकारियों को इस विषय पर प्रस्ताव बनाने और सरकार को भेजने के निर्देश दिए। इन गांवों के ग्रामीण भी सांसद से मिलें थे और उन्हें अवगत कराया कि यहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है तथा ग्रामीणों को एक छोर से दूसरे छोर से जाने के लिए नेशनल हाइवे को पार करना पड़ता है जो जोखिम भरा है।
सांसद सुनीता दुग्गल ने इस मामले की गंभीरता को समझा और सड़क, परिवहन व राजमार्ग केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को रखा। केंद्रीय मंत्री ने सांसद द्वारा रखी गई मांग को पूरा करते हुए चार अंडरपास को मंजूरी दी है, जिसमें धांगड़, बड़ोपल, खाराखेड़ी के अंडरपास पर 43 करोड़ 53 लाख रुपये व दरियापुर बस अड्डा पर बनने वाले अंडरपास पर 12 करोड़ 77 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। चार अंडरपास बनने पर ग्रामीणों ने सांसद दुग्गल का आभार व्यक्त किया है कि नेशनल हाइवे बनने के बाद वे लगातार सरकार से यहां हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए अंडरपास बनवाने की मांग कर रहे थे, जिसे सांसद दुग्गल ने पूरा करवाया है। अंडरपास बनने से जहां दुर्घटनाओं में कमी आएगी, वहीं ग्रामीणों को हाइवे के दूसरे छोर पर जाने का कोई जोखिम नहीं होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments