चारों शहरों के 1.52 लाख वोटों में से सवा 69 हजार वोट हो चुके पोल, एसपी ने जांचे मतदान केंद्र

फतेहाबाद। निकाय चुनाव में वोटिंग को 6 घंटे का समय पुरा हो चुका है तथा इतना ही समय बाकी है। जिले की भूना नगर पालिका में अब तक 50 फीसदी पोलिंग हो चुकी है। इसके अलावा फतेहाबाद में 45 फीसदी तथा रतिया व टोहाना में 43 फीसदी मतदान हुआ है। दोपहर एक बजे तक रतिया में सवा 26 हजार वोटों में से 11327, भूना में सवा 20 हजार वोटों में से 10419, फतेहाबाद में साढ़े 58 वोटों में से 26996 और टोहाना में 47 हजार वोटों में से 21501 वोट पोल हो चुके हैं। फतेहाबाद में एक दो बूथों पर हल्की तू-तड़ाक को छोड़कर जिले में अभी तक मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भोरिया ने भारी पुलिस बल के साथ शहर के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने की अपील की।