सोहना, बरवाला, लाडवा, होडल, समालखा, सढ़ोरा और गन्नाोर के चेयरमैन प्रत्याशियों की हुई घोषणा

फतेहाबाद|
आम आदमी पार्टी ने वीरवार को निकाय चुनाव के लिए 7 और प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने सोहना से ललिता, बरवाला से कृष्ण मित्तल, लाडवा से मनदीप तूर, होडल से संजय मित्तल, समालखा से भरत सिंह छोकर, सढ़ाेरा से सीमा सैनी तथा गन्नौर से सुनीता बाल्मीकि को चेयरमैन प्रत्याशी बनाया है। यहां बता दें कि पार्टी इससे पहले भी 13 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। आम आदमी पार्टी अब तक कुल 20 चेयरमैन प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। पार्टी बाकी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कल करेगी।