सोमवार को तावड़े-दुष्यंत की मुलाकात में खिंचा गया बागियों की नाम वापसी का खाका
फतेहाबाद| निकाय चुनाव के दौरान प्रदेश की गठबंधन सरकार के लिए सरदर्द बने कई बागी नेता आज नाम वापस ले सकते हैं। इसको लेकर सोमवार को हुई डिप्टी सीएम दुष्यत चौटाला और भाजपा प्रभावी विनोद तावड़े की बैठक में खाका खिंचा गया, जिसके बाद देर रात तक दोनों पार्टियों के बड़े नेताओं ने बागियों से संपर्क साधा था। ऐसे में माना जा रहा है कि 46 नगर परिषद व पालिकाओं में भाजपा व जजपा की टिकट नहीं मिलने पर बागी हो पर्चा भरने वाले कई प्रत्याशी आज अपना नामांकन वापस ले सकते हैं।
बागियों के चुनाव लड़ने से तीसरे को हो सकता है फायदा
यहां बता दें कि निकाय चुनाव में भाजपा, जजपा, इनेलो व आम आदमी पार्टी अपने निशान पर चुनाव लड़ रही हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी ने यह चुनाव निशान पर नहीं लड़ने का निर्णय किया हुआ है। ऐसे में भाजपा-जजपा के कई नेताओं को टिकट नहीं मिलने के चलते उन्होंने पार्टी से बागी होकर नामांकन भरा हुआ है। ऐसे में गठबंधन सरकार को लगता है कि बागियों की बजय से किसी तीसरे उम्मीदवार को फायदा हो सकता है, इसलिए दोनों पार्टियों अपने-अपने बागियों को मनाने में लगी हैं।
आज तीन बजे तक नाम वापसी
निकाय चुनाव में जिन प्रत्याशियों ने अपने नामांकन भरे हुए हैं, उनमें से इच्छुक प्रत्याशी आज दोपहर तीन बजे तक अपना नामांकन पत्र वापिस ले सकते हैं। 3 बजे के बाद बचने वाले प्रत्याशियों को चुनाव आयोग चुनाव निशान जारी करेगा। यहां बता दें कि निकाय चुनाव 19 जून को होंगे तथा नतीजे 22 जून को आएंगे।