-मामूली झगड़े बाद किया मर्डर, मृतक के दोस्तों पर दर्ज हुआ केस
करनाल, 15 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): करनाल के गांव जलमाना में एक युवक की चाकूओं से वार कर हत्या कर दी गई। युवक गांव में ही रेहड़ी लगाता था। मृतक के चचेरे भाई का आरोप है कि किसी बात पर झगड़ा होने के बाद उसके भाई के चार-पांच दोस्तों ने चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गांव जलमाना का रहने वाला 21 साल का अमन गांव में ही रेहड़ी लगाता था। रविवार देर रात उसके चार-पांच दोस्त उसके पास आए। पुलिस को दी शिकायत के अनुसार किसी बात को लेकर अमन का उसके दोस्तों से झगड़ा हो गया। इसी दौरान दोस्तों ने अमन से मारपीट श्ुारू कर दी। आरोप है कि सभी ने चाकूओं से अमन पर कई वार किए। अमन गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अमन को असंध के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। अमन के चचेरे भाई अभिषेक ने बताया कि आरोपियों में एक युवक जलमाना, दो युवक ठरी व दो युवक असंध के किसी वार्ड के रहने वाले हैं। उन्होंने अमन की चाकुओं से वार कर उसकी हत्या की है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए।