-परिवार एम्स में दोबार से करवाएगा पोस्टमार्टम
गोवा, 25 अगस्त: समाचार एजैंसी एएनआई से बातचीत में सोनाली के भाई रिंकू फौगाट ने कहा कि वे दिल्ली एम्स में पोस्टमार्टम करवाएंगे। गोवा पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है। रिंकू ने कहा कि उनकी बहन के कान नीले हो गए। चेहरा बिल्कुल नीला हो गया। शरीर तब नीला होता है जब बॉडी में जहर हो। रिंकू ने अंदेशा जाहिर किया कि उनकी बहन को जहर दिया गया है। हार्ट अटैक होता है तो शरीर पीला पड़ जाता है। रिंकू ने यह भी सवाल उठाया कि पुलिस को कैसे पता चल गया कि डैथ नॉर्मल है। रिंकू ने कहा कि उनकी बहन अपनी सेहत को लेकर फिक्रमंद थी। नशे की ओवरडोज पर पूछे गए सवाल के जवाब में रिंकू ने कहा कि कोकिन, नशे से उनकी बहन को सख्त नफरत थी और एक राजनेता रूप में उन्होंने नशे के खिलाफ अलख भी जगाई। सोनाली के भाई ने यह भी जाहिर किया कि नशा खाने-पीने या ड्रिंक किसी भी चीज में दिया जा सकता है। रिंकू ने दावा किया कि हमारी बहन तो इस दुनिया से जा सके हैं। सोनाली की मौत से पहले हमारे पास फोन आए हैं। रिंकू ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान से संपर्क होने संबंधी कहा कि जब हम हरियाणा से चले तो उन्हें फोन किया, पर सुधीर ने फोन नहीं उठाया। हम गोवा में बुधवार पहुंचे और हम एयरपोर्ट से सीधा अस्पताल आए। रिंकू ने आरोप लगाए कि सुधीर ने उन्हें बोला कि आप अस्पताल जाओ। रिंकू ने कहा कि उनकी बहन सोनाली भाजपा की समर्पित कार्यकत्र्ता रही। आदमपुर से सोनाली ने चुनाव भी लड़ा। रिंकू ने कहा कि गोवा में भाजपा की सरकार है और भाजपा को कोई विधायक और सांसद नहीं आया। सुधीर सांगवान पर लगाए गए रेप के आरोपों के सवाल पर रिंकू ने कहा कि सोनाली ने फोन पर अपनी बहनों को वो बातें भी बताई जो उनके साथ हुई और इसको लेकर ही सोनाली डिप्रैशन में थी। रिंकू ने कहा कि उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए, लेकिन उन्हें लगता नहीं कि गोवा में जांच पारदर्शी होगी। पुलिस की जांच पर भी सवाल उठाते हुए भी कहा कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। ऐसे में हमें पोस्टमार्टम पर भी भरोसा नहीं है, इसलिए हम दिल्ली एम्स में फिर से पोस्टमार्टम करवाएंगे। एक दिन और निकाल दिया, पोस्टमार्टम होने पर फॉरेंसिक जांच में सच्चाई सामने आएगी