बच्चे का शव भट्टू क्षेत्र में महूवाला के नजदीक नहर में मिला। आरोप एक ही परिवार के 5 सदस्यों पर लगे हैं, जिन्होंने साजिश रचकर वारदात अंजाम दी। पुलिस ने पांचों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है

हिसार। अपनी बीवी के पड़ोसी से नाजायज ताल्लुकात होने के शक में गुस्साए एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी के नौ साल के बेटे को नहर में फेंक कर मार डाला। वारदात हिसार के मंडी आदमपुर क्षेत्र की है। पुलिस ने मृत बच्चे के पिता की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडी आदमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक व्यक्ति ने पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में पड़ोसी के 9 वर्षीय बेटे को नहर में फेंक दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। बच्चे का शव भट्टू क्षेत्र में महूवाला के नजदीक नहर में मिला। आरोप एक ही परिवार के 5 सदस्यों पर लगे हैं, जिन्होंने साजिश रचकर वारदात अंजाम दी। पुलिस ने पांचों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
बच्चे को बहला-फुसला कर ले गया था आरोपी
पुलिस को दी शिकायत में मृतक बच्चे के पिता ने बताया कि वह मजदूरी करता है। उसका एक 9 साल का बेटा है, जो शनिवार 22 मई को शाम करीब साढ़े 5 बजे गली में खेल रहा था। इस दौरान आरोपी उसे बहला-फुसलाकर ले गया, जिन्हें जाते हुए उसने देखा था। जब काफी समय इंतजार के बाद भी आरोपी उसके बेटे को वापस नहीं लेकर आया तो उसने आरोपी को फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठाया। कुछ देर बाद उसने दोबारा फोन किया और अपने बेटे के बारे में पूछा तो जवाब मिला कि उसने नहर में फेंक कर मार डाला। दरअसल, आरोपी अपनी घरवाली के साथ उसके अवैध संबंध होने का शक करता है और उसी रंजिश के चलते आरोपी ने अपने भाई, पिता, मां व एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके के साजिश रचकर उसके बेटे को नहर में फेंक कर मार डाला।
कई एंगल से जांच कर रही है पुलिस
थाना आदमपुर पुलिस ने मृतक सुमित के पिता की शिकायत के आधार पर 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, आरोपी जल्दी ही पुलिस गिरफ्त में होंगे। माना जा रहा है कि पुलिस कई एंगल से केस की जांच कर रही है।