योग दिवस पर आदर्श थाना प्रभारी राकेश राणा की ड्यूटी ब्रह्मसरोवर पर लगाई गई थी
कुरुक्षेत्र। योग दिवस पर तय की गई डयूटी पर न पहुंचने और न ही डीएसपी का फोन उठाने के आरोप में आदर्श थाना केयूके प्रभारी राकेश राणा को एसपी हिमांशु गर्ग ने सस्पेंड कर दिया है। उनकी जगह पर सब इंस्पेक्टर सुभाष को आदर्श थाना केयूके का प्रभार दिया है। एसपी ने सख्त कार्रवाई करने के बाद राकेश राणा को लाइन में भेज दिया है। उनकी विभागीय जांच डीएसपी मुख्यालय सुभाष चंद्र को सौंपी है। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग प्रोटोकाल का जिला स्तरीय कार्यक्रम ब्रह्मसरोवर के पुरुषोत्तमपुरा बाग में आयोजित किया गया था। यहां सांसद नायब सैनी, विधायक सुभाष सुधा, डीसी मुकुल कुमार व एसपी हिमांशु गर्ग सहित अनेक गणमान्य लोगों ने योग किया था। संयुक्त किसान मोर्चा के भाजपा नेताओं के विरोध को देखते कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरोवर के चारों तरफ पुलिस की ड्यूटी लगाई गई थी। आदर्श थाना केयूके के प्रभारी राकेश राणा की ड्यूटी ब्रह्मसरोवर पर लगाई गई थी। राकेश राणा खुद ही ड्यूटी पर नहीं पहुंचे। अधिकारियों ने उनके बारे में भी पूछा। डीएसपी ने उन्हें फोन भी किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। फिलहाल, राणा को सस्पेंड कर पुलिस लाइन में भेज दिया गया है।