बोले, मेरे विभाग में कोई अनियमितता साबित कर दे, दे दूंगा इस्तीफा
दुष्यंत के पास राजस्व और आपदा प्रबंधन, खाद्य एवं आपूर्ति, उद्योग एवं वाणिज्य, पूनर्वास, आबकारी एवं कर, लोक निर्माण और सिविल एविएशन सहित कुल सात विभाग हैं
फतेहाबाद, 13 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपने चाचा और ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला की ओर से उनके विभागों में भ्रष्टाचार संबंधी आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बिना अपने चाचा का नाम लिए उन्हें चुनौती देते हुए कहा कि अगर कोई उनके विभागों में अनियमितताएं साबित कर दे तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। शुक्रवार को दुष्यंत फतेहाबाद में पंचनद समिति के कार्यक्रम में पहुंचे। इसके बाद मीडिया से बातचीत की। गौरतलब है कि दुष्यंत चौटाला के पास इस समय राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, उद्योग एवं वाणिज्य, पूनर्वास, आबकारी एवं कर विभाग, लोक निर्माण विभाग और सिविल एविएशन सहित कुल सात विभाग हैं। अक्सर दुष्यंत के चाचा अभय सिंह चौटाला अपने भतीजे पर सवाल खड़े करते रहे हैं। यही नहीं खुद जजपा के नारनौंद से विधायक रामकुमार गौतम भी अपनी ही पार्टी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते रहे हैं। दुष्यंत अक्सर इन आरोपों पर चुप रहते हैं। फतेहाबाद में दुष्यंत चौटाला ने मीडिया के सवालों पर जवाब देते हुए चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उनके पास जो विभाग हैं, कोई उनमें अनियमितताएं साबित कर दें तो वे इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने दावा किया कि एक रुपए के राजस्व की चोरी नहीं हुई है। कोई अगर पांच रुपए की भी नकारात्मक राजस्व साबित कर दे तो वे इस्तीफा दे देंगे। दुष्यंत ने कैग रिपोर्ट में आबकारी विभाग में सामने आई अनियमितताओं पर कहा कि यह रिपोर्ट गलत है। उन्होंने पूरी रिपोर्ट पढ़ी है। इतना जरूर है कि हमें भेजे गए सुझावों को 6 महीने में पूरा करना था, उसमें एक साल लग गया।