कुलदीप को अपने पिछड़ेपन का जिम्मेदार मान रहे लोगों में सरकार का नहीं है कोई विरोध, लोग कह रहे- ये आवाज उठाते तो जरूर होते काम
जन सरोकार ब्यूरो।
आदमपुर।
उपचुनाव की वोटिंग में कुछ घंटों का समय बाकी है और जनता इस बात के लिए अपना मन बना चुकी है कि उन्हें वोट किसे देना है। इस बीच चुनाव से एक दिन पहले आदमपुर के विभिन्न गांवों में लोगों से हुई खास बातचीत में यह बात निकल कर आई है कि लोगों में सरकार से उतनी नाराजगी नहीं है, जितनी कुलदीप बिश्नोई से है। लोग बताते हैं कि उनकी बदहाली के लिए हर बार सीएम बनने के नाम पर वोट लेने वाले कुलदीप बिश्नोई जिम्मेदार हैं, ना की सरकार। लोगों का कहना है कि कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर के लिए सरकार से कभी कुछ मांगा ही नहीं। यदि कुलदीप बिश्नोई ईमानदारी से हलके की आवाज उठाते तो सरकार उनकी बात जरूर सुनती और विकास कार्य करवाती, लेकिन कुलदीप ने ऐसा नहीं किया। अब लोग कह रहे हैं कि सरकार से कोई नाराजगी नहीं है क्योंकि हमारा नुमाइंदा ही ऐसा था जिसमें विकास करवाने की इच्छाशक्ति नहीं थी इसलिए कुलदीप को किसी प्रकार की रियायत नहीं है।