इस बार की दिवाली पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों के लिए टेंशन भरी रही। दिवाली में कई उम्मीदवारों और उनके समर्थकों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए मिठाईयां और गिफ्ट बांटे। इससे उम्मीदवारों का खर्च बढ़ गया। अब इसका हिसाब रखने की भी टेंशन हो गई है।

जन सरोकार ब्यूरो
चंडीगढ़।
दीपावली पर्व पर तीन दिन की छुट्टियों के बाद आज से फिर से हरियाणा पंचायत चुनाव में नामांकन शुरू हो गए हैं। दूसरे चरण के नामांकन के लिए 28 अक्टूबर अंतिम तारीख रखी गई है। इस दिन शाम 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। दूसरे चरण के वोटिंग के लिए 9 और 12 नवंबर को होगी।
दूसरे चरण में गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, चरखी दादरी, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत जिलों को शामिल किया गया है। नामांकन के लिए निर्धारित स्थानों पर रिटर्निंग ऑफिसर व सहायक रिटर्निंग अफसर सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक उपलब्ध रहेंगे।
दूसरे चरण के लिए अभी तक 1903 नामांकन
दूसरे चरण के 9 जिलों में अभी तक यहां 1903 प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। पंचायत चुनाव के पहले चरण में 9 जिलों में कुल 51 हजार 918 प्रत्याशी चुनावी दंगल जीतने के लिए चुनाव प्रचार में डटे हुए हैं।
वोटरों को दिए दिवाली गिफ्ट से उम्मीदवारों को टेंशन
इस बार की दिवाली पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों के लिए टेंशन भरी रही। असल में आयोग ने उम्मीदवार का चुनाव खर्च तय किया है। जिसमें सरपंच पद के लिए 2 लाख, पंच के लिए 50 हजार, पंचायत समिति सदस्य के लिए 3.60 लाख और जिला परिषद 6 लाख तक खर्च कर सकते हैं। दिवाली में कई उम्मीदवारों और उनके समर्थकों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए मिठाईयां और गिफ्ट बांटे। इससे उम्मीदवारों का खर्च बढ़ गया। अब इसका हिसाब रखने की भी टेंशन हो गई है। आयोग की जिला स्तर की टीमें भी इस पर नजर रख रही हैं।
पहले चरण के लिए 30 अक्तूबर को वोटिंग
पंचायत चुनाव के पहले चरण में 30 अक्टूबर को वोटिंग शुरू हो जाएगी। भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर में इस दिन जिला परिषद व ब्लॉक समिति सदस्यों और 2 नवंबर को पंच और सरपंच पद के लिए वोटिंग होगी। समय के अभाव में प्रत्याशी जी जान से प्रचार में जुटे हुए हैं।
पहले चरण में 51918 प्रत्याशी मैदान में
पहले चरण के 9 जिलों में कुल 51 हजार 918 प्रत्याशियों ने चुनावी दंगल जीतने के लिए दम लगा रखा है। जिला परिषद की 180, पंचायत समिति सदस्य के 1083, सरपंच के लिए 2121 और पंच के लिए 2,325 पदों पर वोटिंग की जाएगी।