asd
Sunday, November 24, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryana"पिता जी" नहीं, बलात्कारी बाबा को अब "बापू जी" संबोधित कर रहे...

“पिता जी” नहीं, बलात्कारी बाबा को अब “बापू जी” संबोधित कर रहे अनुयायी, हनीप्रीत को गद्दी सौंपने चर्चा

फतेहाबाद में हुई ऑनलाइन सत्संग में डेरा और हनी प्रीत को सोशल मीडिया पर फॉलो करने की अपील, लगाए पोस्टर

जन सरोकार ब्यूरो

फतेहाबाद। बलात्कारी डेरा चीफ के इस बार 40 दिन की पेरोल पर आने के बाद से की जा रही ऑनलाइन सत्संग में हनी प्रीत के खूब चर्चे हो रहे हैं। वहीं शनिवार को फतेहाबाद, पटियाला, आगरा और अलवर में हुई डेरा चीफ की ऑनलाइन सत्संग में अनुयायी उन्हें पिता जी की बजाय बापूजी से संबोधित करते हुए नजर आए। इतना ही नहीं हनी प्रीत को अगली डेरा चीफ बनाने की चर्चाएं भी खूब चल रही हैं तथा हर सत्संग मेें हनी प्रीत को नये तरीके से प्रमोट किया जा रहा है, हालांकि डेरा के जिम्मेदार इस मामले में कुछ भी नहीं कह रहे हैं। शनिवार के हुई सत्संग में अनुयायियों से डेरा और हनी प्रीत को सोशल मीडिया पर फॉलो करने की भी अपील की गई है। इतना ही नहीं सत्संग वाले स्थानों पर सोशल मीडिया अकाउंट के पोस्टर भी लगे हुए थे।

ट्वीटर से ज्यादा इंस्टा पर एक्टिव हनीप्रीत

जिस समय बलात्कारी डेरा चीफ को सजा हुई थी उस समय ये गुरमीत का ट्वीटर अकाउंट ब्लॉक चल रहा है लेकिन हनी प्रीत सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहती हैं। हनी प्रीत के इंस्टाग्राम पर ढाई लाख से अधिक फॉलोवर हैं जबकि ट्वीटर पर यह संख्या करीब 4 लाख है।

चेयरपर्सन बन चुकी है हनीप्रीत

इसी साल फरवरी महीने में डेरा की कार्यकारिणी और डाक्यूमेंट बदलाव में हनी प्रीत को डेरा की चेयरपर्सन बना दिया गया था। इसके बाद डेरा से जुड़े सभी मामले हनी प्रीत ही देख रही है, ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही हनी प्रीत को डेरा चीफ भी बनाय जा सकता है।

लोगों नहीं ले जाने दिए फोन, मीडिया को भी नहीं दी एंट्री

40 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आया बलात्कारी डेरा चीफ गुुरमीत रोजाना ऑनलाइन सत्संग कर लोगों को प्रवचन दे रहा है। शनिवार को फतेहाबाद के सिरसा रोड स्थित सेतिया पैैलेस में डेरा चीफ लोगों को ऑनलाइन प्रवचन दिए। पिछले कुछ दिनों में सत्संग में नेताओं के पहुंचने की सूचना वायरल होने और वीडियों वायरल होने के बाद आज फतेहाबाद में सत्संग सुनने आए लोगों को सत्संग में फोन नहीं ले जाने दिए गए। इतना ही नहीं सत्संग में मीडिया की एंट्री पर भी प्रतिबंध लगाया हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments