asd
Friday, November 22, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryanaअधिकारी आपसी तालमेल से करें कार्य, निर्धारित अवधि में हो प्रोजेक्ट पूरे...

अधिकारी आपसी तालमेल से करें कार्य, निर्धारित अवधि में हो प्रोजेक्ट पूरे हों : सांसद सुनीता दुग्गल

लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल ने वर्चुअल माध्यम से ली सिरसा दिशा की बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, स्कूलों में बच्चों को न हो कोई परेशानी, स्कूलों में पीने के पानी व सफाई व्यवस्था की जाए सुनिश्चित, शहर में सफाई व्यवस्था के साथ-साथ सभी स्टेच्यू व पार्कों में साफ-सफाई का रखा जाए पूरा ध्यान, मनरेगा के तहत अधिक से अधिक कार्यों को शामिल कर गांवों का बढाया जाए सौंदर्यकरण

सिरसा,16 जुलाई। लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि अधिकारी आपसी तालमेल से कार्य करें, ताकि सरकार द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्य समयबद्घ अवधि में पूरे हो सकें। अधिकारी अपनी जिम्मेवारियों का ईमानदारी से निर्वहन करें। कार्यों में भ्रष्टïाचार व लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसलिए अधिकारी आमजन की समस्याओं व शिकायतों की प्राथमिकता से सुनवाई करते हुए उनका समाधान करें।
सांसद शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से दिशा की बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। लघुसचिवालय स्थित सभागार में आयोजित दिशा बैठक में उपायुक्त अनीश यादव, नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल (वर्चुअल माध्यम से) एडीसी उत्तम सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, जिला परिषद सीईओ राजेश कुमार, सहित संबंधित विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। सांसद ने एक-एक कर संबंधित अधिकारियों से योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सांसद ने कहा कि जो भी विकास कार्य पूरे हो जाते हैं, उनकी एनओसी तुरंत भिजवाएं, ताकि अन्य विकास कार्यों के लिए बजट अलॉट हो सके। इसके साथ ही अधिकारी आपस में तालमेल बनाकर कार्य करें, जिससे प्रोजेक्ट कार्य सुचारू रूप से हो और निर्धारित समय अवधि में कार्य पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत गांवों में अधिक से अधिक कार्य करवाएं जाएं, इससे जहां गांव का विकास होगा, वहीं जरूरमंद लोगों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। इसी प्रकार शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को सुदृढ बनाया जाए और शहर के सभी स्टेच्यू व पार्कों में साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाए। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई करवाई जाए।
उन्होंने कहा कि कहीं पर भी बरसाती पानी से जलभराव की स्थिति न बनें, इसके लिए समय रहते जल निकासी व्यवस्था को मजबूत बनाएं। उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य व नगर परिषद के अधिकारियों को हिदायत दी कि बरसात के सीजन से पहले यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक सीवर पर ढक्कन लगा हुआ हो और इसके साथ-साथ नालियों, सीवरेज व्यवस्था को भी दुरूस्त किया जाए।
उन्होंने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरूग्राम में ग्रेन एटीएम योजना का पायलट प्रोजेक्ट शुभारंभ किया है। संबंधित अधिकारी इस दिशा में अध्ययन करें, ताकि सिरसा में भी गुरूग्राम की तर्ज पर ग्रेन एटीएम लगाया जा सके। यदि सिरसा में भी ग्रेन एटीएम की सुविधा उपलब्ध होती है, तो इससे क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा होगा। जिला में बनने वाले सर्विस रोड़ के कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए सांसद ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सर्विस रोड़ कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि संभावित दुर्घटनाओं पर पूर्ण अंकुश लग सके। इसी प्रकार अन्य सर्विस रोड़ कार्यों को भी निर्धारित अवधि में पूरा करें।
सांसद द्वारा कोविड प्रबंधन संबंधी कार्यों की समीक्षा करने के दौरान सीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि संभावित संक्रमण लहर से निपटने के लिए जहां स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया गया है, वहीं उन्हें सुदृढ भी बनाया गया है। डबवाली में ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो चुका है और सिरसा सिविल अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट भी शीघ्र ही तैयार हो जाएग। इसी प्रकार जिला के 50 बैड क्षमता वाले 9 निजी अस्पतालों में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि स्लम एरिया में भी कैंप लगवाकर लोगों को वैक्सीन लगवाएं। सांसद ने कहा कि कोविड नियमों की दृढता से पालना सुनिश्चित की जाए। मास्क, सोशल डिस्टेसिंग व सेनेटाइज आदि उपायों की नियमित पालना करवाई जाए। उन्होंने कहा कि स्कूल खुल चुके हैं। अधिकारी स्कूलों का निरीक्षण करते हुए वहां साफ-सफाई के साथ-साफ विद्यार्थियों को पीने के लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो। कई दिनों बाद स्कूल खुले हैं, इसलिए पानी की टंकी, शौचालय इत्यादि सुविधाओं की समय-समय पर जांच अवश्य करते रहें। स्कूल के प्रवेश द्वार पर विद्यार्थियों को सेनेटाइज अवश्य करवाएं। शिक्षा अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें सभी अध्यापक वैक्सीनेट हों। वैक्सीनेशन के बारे में सांसद को जानकारी देते हुए उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि व्यापार मंडल, मिष्ठïान भंडार एसोसिएशन के सहयोग से विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं ताकि वैक्सीनेशन के शतप्रतिशत लक्ष्य पूरा हो सके। इसके अलावा आरटीए कार्यालय में वैक्सीनेशन टीम तैनात है, जोकि वाहन पासिंग के लिए आने वाले व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जा रही है। इसी प्रकार रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा प्रत्येक शनिवार को शहीद भगत सिंह स्टेडियम में भी वैक्सीनेशन कैंप आयोजित कर लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा रही है।
जल जीवन मिशन के तहत जिला में एक लाख 87 हजार घरों में टेप कनेक्शन किया जा चुका है। संबंधित अधिकारी ने सांसद को बताया कि 2022 तक जिला में हर घर नल से जल के लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा। सांसद ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजन, जल शक्ति अभियान, मेरा पानी-मेरी विरासत, आवास योजना, विभिन्न पैंशन स्कीम, डीआईसी, कृषि विभाग, जन स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, नगर परिषद आदि विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और इस संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए। उपायुक्त अनीश यादव ने सांसद को आश्वासन दिया कि योजनाओं व विकास कार्यों संबंधी जो दिशा-निर्देश दिए गए हैं, उनके अनुरूप कार्य करते हुए उन्हें समयबद्घ अवधि में पूर्ण करवाया जाएगा और आगामी बैठक में कार्य प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments