हरियाणा के सोनीपत के एक ओलिंपियन की बहन को ससुरालवालों ने दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाल दिया। पति हरियाणा पुलिस में है और आरोप है कि ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जितने पर सरकार ने भाई को जो 6 करोड़ रुपए दिए थे, पति ने उनमें से 3 करोड़ रुपए लाने के लिए दबाव डाला। पति ने उसकी फेसबुक और जी-मेल आईडी भी हैक कर रखी है। ससुरालजनों पर कई अन्य गंभीर आरोप भी हैं।
10 साल पहले हुई शादी
सोनीपत जिले के एक गांव की युवती ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसकी शादी 12 दिसंबर, 2012 को रोहतक के एक गांव युवक से हुई थी। उसका पति हरियाणा पुलिस में है। आरोप है कि शादी के बाद से ससुरालजन उसको मानसिक व शारीरिक तौर से तंग और परेशान करने लगे। तरह तरह की मांग की जाने लगी और उसने दो बच्चों को जन्म दिया तो सास व जेठानी लंबी गाड़ी लाने के लिए ताने देने लगी। सोने के गहने भी मांगे गए। उसके साथ दहेज को लेकर मारपीट की जाने लगी।
जेठ ने किया परेशान
किरण ने बताया कि दूसरे बच्चे के जन्म के बाद पति को महिला थाना में सरकारी घर मिल गया। वह पति के साथ चली गई। जब वह गांव में रहती थी तो उसका जेठ उस पर बुरी नजर रखता था। बाद में वह पति के साथ आ गई तो उसके जेठ ने उसे वीडियो काल करनी शुरू कर दी। वह फोन पर उसे गंदी गालियां देता। उसने इस बारे में अपने पति को बताया तो पति ने ससुरालजनों के उकसाने पर उसके साथ ही मारपीट की। उसने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर मारपीट की सूचना दी, लेकिन पति ने पुलिस में होने का फायदा उठा कर कोई कार्रवाई नहीं होने दी। इसके बाद उसे और ज्यादा परेशान किया जाने लगा।
जीता गोल्ड, पति ने मांगे 3 करोड़
विवाहिता ने बताया कि उसका भाई ओलिंपियन है। उसने ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीता था। गोल्ड मेडल जीतने के बाद उसके ससुरालवालों की दहेज की लालसा और बढ़ गयी। उस पर दबाव बनाया कि हरियाणा सरकार ने उसके भाई को 6 करोड़ रुपए की राशि दी है। उसमें से 3 करोड़ रुपए लाकर दो। ऐसा न करने पर हम तुझे ठीक से नहीं रखेंगे। इसको लेकर उसे तंग और मारपीट करना शुरू कर दिया। इसके बाद उसके भाई ने पति को गाड़ी के लिए 10 लाख रुपए दिए। कुछ दिन ठीक से रखा लेकिन उसके बाद फिर तंग करना शुरू कर दिया।