जन सरोकार ब्यूरो।
हिसार।
हिसार में पुलिस ने सिरसा हाईवे पर ढंडूर पुल के नीचे से एक संदिग्ध युवक को काबू कर 1 किलोग्राम 200 ग्राम अफीम बरामद की है। पकड़े गए युवक की पहचान महेंद्र जाणी निवासी राजस्थान के रूप में हुई है।
ASI शक्ति सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक नशीला पदार्थ लेकर ढंडूर पुल के पास खड़ा है। सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम बिना किसी देरी के हिसार-सिरसा हाईवे पर ढंडूर पुल के पास पहुंची तो एक युवक हिसार-सिरसा हाईवे पर ढंडूर पुल के नीचे सर्विस लेन पर खड़ा था। जो पुलिस टीम को देख बड़ी तेजी से ढंडूर बस स्टैंड की तरफ जाने लगा। पुलिस ने काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम महेंद्र जाणी वासी जैसला, जोधपुर राजस्थान बताया।
ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में ली तलाशी
ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियमानुसार अशोक कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल , दुर्जनपुर की मौजूदगी में तलाशी लेने पर महेंद्र जाणी के कब्जे से एक बैग बरामद हुआ। जिसकी नियमानुसार तलाशी लेने पर बैग से एक पॉलिथीन की थैली में अफीम बरामद हुई। जिसका वजन करने पर कुल 1 किलो 200 ग्राम हुआ। बरामद अफीम को कब्जा पुलिस लेकर महेंद्र जाणी के खिलाफ थाना सदर हिसार में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।
हिसार व फतेहाबाद में अफीम सप्लाई की जानी थी
शक्ति सिंह ने बताया कि महेंद्र जाणी नशीले पदार्थ अफीम की तस्करी करता है और राजस्थान से हिसार व फतेहाबाद में अफीम सप्लाई करने के लिए आता है। आरोपी पहले भी 2 से 3 बार अफीम सप्लाई करने के लिए आ चुका है। पुलिस टीम दौरा की गई प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ये अफीम जोधपुर, राजस्थान से लेकर आया था और इसे फतेहाबाद पहुंचाना था। आरोपी का 5 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है।