डीसी ने बैठक में सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की पालना सुनिश्चित करवाने के दिए निर्देश
फतेहाबाद, 17 सितंबर। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने, यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की बैठक उपायुक्त महावीर कौशिक की अध्यक्षता में हुई। डीसी ने बैठक में यातायात व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला में सड़क दुर्घटनाएं ना घटे, इसके लिए यातायात सूचक सहित दूसरे सुरक्षा उपाय सड़कों पर करवाना सुनिश्चित करें। इस मौके पर पुलिस कप्तान राजेश कुमार ने संबंधित अधिकारियों को मार्गदर्शन करते हुए कहा कि जिला में कोई भी दुर्घटना ना घटे, इसके लिए पुख्ता प्रबंध करें। उन्होंने दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विभागों को विस्तार से जानकारी दी।
डीसी महावीर कौशिक ने राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य विभागों के मार्गों पर सड़कों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए तथा कहा कि सड़कों पर सफेद पट्टी लगवाने के साथ ही भारी वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाने को कहा। सुरक्षित स्कूल वाहन नीति का पालन सुनिश्चित करवाने के निर्देश देते हुए उन्होंने पुलिस व यातायात विभाग से कहा कि वे नियमानुसार स्कूलों के बसों की चैकिंग करें। स्कूल बसों का उचित रखरखाव के साथ-साथ चालक व परिचालक निर्धारित मैनुअल के अनुसार वर्दी में होने चाहिए। बस में आपातकालीन द्वार चालू हालात में तथा अग्निशमन यंत्र भी अवश्य होने चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर अगर नीति का उल्लंघन पाया गया तो संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
डीसी ने मार्केटिंग बोर्ड, लोक निर्माण विभाग, नगर परिषद सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय-समय पर मुख्य मार्गों व सड़कों का निरीक्षण करें। टूटी-फूटी सड़कों के रखरखाव व मुरम्मत करवाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सड़कों पर पानी न ठहरें, इसके लिए उचित प्रबंध किए जाए। डीसी ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शहरों में अतिरिक्त लगे बिजली पोल को हटवाएं तथा निश्चित स्थान पर ही बिजली के पोल लगे ताकि कोई दुर्घटना न घटें। डीसी ने रतिया चुंगी पर नये चौक के निर्माण के लिए नप एमई, यातायात पुलिस, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ को मौके पर मुआयना करने के निर्देश दिए। उन्होंने यातायात पुलिस को निर्देश दिए कि सड़क पर परिचालन के दौरान बसों में उपलब्ध सुविधाओं की जांच करें। उन्होंने आरटीए विभाग के अधिकारियों से कहा कि स्टेट हाइवे-नेशनल हाइवे पर अवैध कब्जों को हटवाएं। ओवर लोडिड वाहनों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए। बैठक में डीसी ने लोक निर्माण विभाग (सड़क व भवनें) विभाग के अधिकारियों से कहा कि सड़क पर साइन बोर्ड नियमानुसार होने चाहिए।
बैठक में डीटीओ एवं आरटीए सचिव शालिनी चेतल ने विभाग द्वारा यातायात नियमों व सुरक्षा उपायों पर किए गए कार्यों का विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने भविष्य में सुरक्षा मापदंडों और सड़क सुरक्षा के लिए किए जाने वाले कार्यों बारे अवगत कराया। इस अवसर पर पुलिस कप्तान राजेश कुमार, डीटीओ एवं आरटीए सचिव शालिनी चेतल, एसडीएम चिनार चहल, कार्यकारी अभियंता कृष्ण कुमार गोयत, डीआईओ सिकंदर, जिला रेडक्रॉस सोसायटी सचिव नरेश झाझड़ा, यातायात एसएचओ रविंद्र कुमार, आरएसओ प्रधान विरेन्द्र नारंग, उप प्रधान सुखदेव कालापीला, सचिव भीष्म मेहता सहित एनजीओ व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।