जन सरोकार
चंडीगढ़। चुनाव आयोग ने हरियाणा में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का ऐलान कर दिया है। हिसार समेत 4 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के लिए मतदान 22 नवंबर और पंच-सरपंच के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा। हिसार के अलावा फतेहाबाद, फरीदाबाद और पलवल में पंचायत चुनाव तीसरे चरण में होंगे। राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि कल इसके लिए नोटिस जारी हो जाएगा। 5 नवंबर से 11 नवंबर तक नामांकन होंगे। 6 और 8 नवंबर को छुट्टी रहेगी। 12 नवंबर को पड़ताल होगी।
इससे पहले 18 जिलों के चुनाव 2 चरण में कराने की घोषणा की जा चुकी है। पहले चरण के 9 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति मेंबर का मतदान 30 अक्टूबर और पंच-सरपंच का मतदान 2 नवंबर को होगा। पंच-सरपंच की मतगणना मतदान के दिन ही होगी।
दूसरे चरण के 9 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति के लिए मतदान 9 नवंबर को होगा। वहीं पंच-सरपंच का मतदान 12 नवंबर को होगा। पंच-सरपंच के चुनाव का परिणाम इसी दिन आ जाएगा।
पहले चरण के प्रचार का आज अंतिम दिन
हरियाणा में पंचायत चुनाव के पहले चरण के प्रचार का आज अंतिम दिन है। 30 अक्टूबर को जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के मतदान को देखते हुए पोलिंग पार्टियों की फाइनल रिहर्सल हो चुकी है। टीमें रात को ही मतदान केंद्रों पर रवाना हो जाएंगी। 2 नवंबर को पंच सरपंच पदों के लिए होने वाली वोटिंग के लिए 1 नवंबर को फाइनल रिहर्सल कर पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। फाइनल रिहर्सल सभी संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालयों में करवाई जाएगी।