– पहले चरण में प्रदेश के 9 जिलों में सुबह 7 बजे से जारी है मतदान

जन सरोकार ब्यूरो
चंडीगढ़। प्रदेश में 9 जिलों में पंचायत चुनाव के पहले चरण में पहले दिन की वोटिंग जारी है। जिला परिषद और ब्लॉक समिति के लिए हो रहे मतदान में दोपहर एक बजे तक 32 फीसदी मतदान हो चुका है। यहां बता दें कि वोटर अपने मत का प्रयोग आज शाम 6 बजे तक कर सकेंगे। इन 9 जिलों में पंच व सरपंच पद के लिए 2 नवंबर को वोटिंग होनी है।
23 महीने की देरी से हो रहे हैं चुनाव
लगभग 23 महीने की देरी से हो रहे पंचायत चुनाव में आज पहले चरण में 9 जिलों में जिला परिषद और ब्लॉक समिति के लिए वोटिंग हो रही है। वोटिंग को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने का मिल रहा है तथा लगभग सभी जिलों में पोलिंग बूथों के बाहर लंबी लाइनें लगी हुई हैं। यहां बता दें कि पहले चरण में प्रदेश के 9 जिलों भिवानी, महेंद्रगढ़, झज्जर, जींद, पानीपत, नूहं, यमुनानगर, पंचकूला और कैथल में वोटिंग हो रही है।
2 नवंबर को चुने जाएंगे पंच-सरपंच
इस बार आयोग ने पंचायत चुनाव में दो दिन वोटिंग करवाई है, इसके तहत एक दिन जिला परिषद और पंचायत समिति तथा फिर एक दिन पंच और सरपंच के लिए वोटिंग होनी है। जिन जिलों में आज जिला परिषद और ब्लॉक समिति के लिए वोटिंग हो रही है इन जिलों में 2 नवंबर को पंच-सरपंच के लिए वोटिंग होगी।
दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी
पंचायत चुनाव में दूसरे चरण् के लिए भी नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। दूसरे चरण के तहत प्रदेश के 9 जिलों में 9 नवंबर को जिला परिषद और ब्लॉक समिति तथा 12 नवंबर को पंच-सरपंच के लिए वोटिंग होगी।
तीसरे चरण के लिए 5 से नामांकन
तीसरे चरण में पंचायत चुनाव प्रदेश के चार जिलों फतेहाबाद, हिसार, फरीदाबाद और पलवल में चुनाव होने हैं। इन जिलों में नामांकन की प्रक्रिया 5 नवंबर से 11 नवंबर तक चलेगी तथ 14 नवंबर को प्रत्याशियों को नामांकन वितरित किए जाएंगे। तीसरे चरण के लिए वोटिंग 22 और 25 नवंबर को होगी