फतेहाबाद जिला में 259 सरपंच, 143 पंचायत समिति सदस्यों और 18 जिला परिषद सदस्यों के होने हैं चुनाव
-आयोग के निर्देश के बाद जिला प्रशासन भी हुआ सक्रिय
फतेहाबाद, 24 जुलाई। पंचायती चुनाव को लेकर गहमा-गहमी का सिलसिला शुरू हो गया है। फतेहाबाद के ग्रामीण क्षेत्र में अब सरपंच, जिला परिषद पदों को लेकर चुनाव लडऩे के चाहवान राजनेता सक्रिय हो गए हैं। फतेहाबाद में 259 सरपंच, 143 पंचायत समिति सदस्य और 18 जिला परिषद सदस्यों के चुनाव होने हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद जिला प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई है। दावों और आपात्तियों का निपटान करने के बाद यह सूची प्रकाशित की गई है।
गौरतलब है कि पंचायती राज चुनाव को लेकर लंबे समय से चुनाव लडऩे के इच्छुक लोग इंतजार कर रहे थे। खासकर पंचायती राज प्रणाली में सरपंची का चुनाव काफी खास माना जाता है। इस चुनाव में साम-दाम-दंड-भेद येन केन प्रकेरण हर तरह का खेल खेला जाता है। जिला फतेहाबाद में चुनाव लडऩे के इच्छुक उम्मीदवार अभी से चुनावी मैदान में आ गए हैं। बेशक राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से फिलहाल चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी नहीं की गई है, लेकिन दावेदार अभी से ताल ठोक रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सरपंची के चुनाव में बड़े पैमाने पर पैसा भी चलता है। वोट खरीदने से लेकर उससे पहले भी शराब पिलाना व दूसरे प्रलोभन देना आम बात है। इस बार भी सरपंची के चुनाव काफी दिलचस्प रहने वाले हैं। खास बात यह है कि इस बार सरपंची का चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों को जिला परिषद और ब्लॉक समिति सदस्यों के साथ किसी तरह का सांठगांठ का खेल नहीं खेलना पड़ेगा। क्योंकि चुनाव आयोग यह साफ कर चुका है कि सरपंची और पंचायत सदस्यों के चुनाव अलग जबकि जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव अलग-अलग होंगे।
जिला परिषद में यह है स्थिति
फतेहाबाद जिला परिषद में 18 सदस्यों के चुनाव करवाए जाने हैं। इनमें से 6 वार्ड अनुसूचित जाति के लिए जबकि दो वार्ड बीस-ए के लिए आरक्षित किए गए हैं। पिछली बार 18 में से सात महिला पार्षद थी, लेकिन इस बार 9 महिलाओं को पार्षद बनने का अवसर मिलेगा। मतदाताओं को उम्मीद है कि बराबर संख्या में महिला पार्षद महिलाओं के हकों की आवाज जिला परिषद में बुलंद करने का काम करेंगी। प्रदेश सरकार की हिदायतों के अनुसार अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति की महिलाओं व सामान्य जाति की महिलाओं की सीटों का निर्धारण घोषित कर दिया है। 18 वार्डों में से वार्ड नंबर 8, 9, 10, 16, 17 व 18 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। इन अनुसूचित जाति के आरक्षित वार्डों में से वार्ड नंबर 9, 16 व 18 अनुसूचित जाति की महिला तथा वार्ड नंबर 8, 10 और 17 अनुसूचित जाति (ओपन) के लिए निर्धारित हुए हैं।
जिला परिषद
वार्ड नंबर एक – सामान्य वर्ग
वार्ड नंबर दो – सामान्य वर्ग (महिला)
वार्ड नंबर तीन – बीसी-ए (ओपन)
वार्ड नंबर चार – सामान्य वर्ग (महिला)
वार्ड नंबर पांच – सामान्य वर्ग
वार्ड नंबर छह – सामान्य वर्ग (महिला)
वार्ड नंबर सात – सामान्य वर्ग
वार्ड नंबर आठ – अनुसूचित जाति (ओपन)
वार्ड नंबर नौ – अनुसूचित जाति (महिला)
वार्ड नंबर 10 – अनुसूचित जाति (ओपन)
वार्ड नंबर 11 – सामान्य वर्ग (महिला)
वार्ड नंबर 12 – सामान्य वर्ग
वार्ड नंबर 13 – बीसी-ए (महिला)
वार्ड नंबर 14 – सामान्य वर्ग
वार्ड नंबर 15 – सामान्य वर्ग (महिला)
वार्ड नंबर 16 – अनुसूचित जाति (महिला)
वार्ड नंबर 17 – अनुसूचित जाति (ओपन)
वार्ड नंबर 18 – अनुसूचित जाति (महिला)