asd
Sunday, November 24, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeGoverment-Politics21 महीने देरी से हो रहे पंचायत चुनाव, जिला परिषद-पंचायत समिति की...

21 महीने देरी से हो रहे पंचायत चुनाव, जिला परिषद-पंचायत समिति की पूरे प्रदेश की एक साथ होगी मतगणना

पहले चरण में आयाेग ने भिवानी व फतेहाबाद सहित 10 जिलों में चुनाव का किया है एलान

जन सरोकार ब्यूरो | फतेहाबाद
चुनाव आयोग ने प्रदेश के 10 जिलों में पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी है। इसके लिए 30 अक्टूबर को जिला परिषद व पंचायत समिति तथा 2 नवंबर को पंच व सरपंच के लिए मतदान होगा। यहां बता दें कि जनवरी 2021 में पंचायतों का कार्यकाल पूरा हो गया था, लेकिन इसके बाद से लगातार विभिन्न कारणों के चलते पंचायत चुनाव डिले हो रहे थे। अब 21 महीने की देरी के बा पंचातय चुनाव की घोषणा की गई है। राज्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि इस बार के चुनाव में 64 लाख 32 हजार 609 पुरुष मतदाता, 56 लाख 10 हजार 272 महिला और 192 थर्ड जेंडर मतदाता वोटिंग करेंगे। चुनाव संपन्न करवाने के लिए 38 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। बता दें कि प्रदेश में जिला परिषद सदस्य की 411, पंचायत समिति सदस्यों की 3081, सरपंच की 6,220 और पंचायत सदस्यों की 61,993 सीटों पर मतदान होगा। खास बात है कि पंच व सरपंच चुनाव का परिणाम उसी दिन 2 नवंबर को वोटिंग पूरी होने के बाद जारी कर दिया जाएगा जबकि जिला परिषद और पंचायत समिति के मतों की गिनती पूरे प्रदेश में एक दिन की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments