यूपी में चुनाव नहीं होने के बावजूद ईवीएम वापस भेजने के फैसले ने चौंकाया, अधिकारी नहीं दे रहे जवाब
जन सरोकार ब्यूरो
चंडीगढ। प्रदेश के 18 जिलों में पंचायत चुनाव का शैड्यूल जारी हो चुका तथा इन जिलों में 30 अक्टूबर, 2, 9 और 12 नवंबर को वोटिंग होनी हैै। इसी बीच चुनाव आयोग ने एक चौंकाने वाला निर्णय लिया है। इसके तहत आयोग ने यूपी से आई हुई 5 हजार ईवीएम मशीनों को वापस भेज दिया है तथा 10 हजार ईवीएम मशीने गुजरात से मंगवाई गई हैं। वोटिंग से ठीक पहले चुनाव आयोग का यह निर्णय लोगों के गले नहीं उतर रहा है।
यूपी में नहीं होना है कोई चुनाव
यहां बता दें कि यूपी में इन दिनों पंचायत से लेकर लोकसभा तक कोई भी चुनाव प्रस्तावित नहीं है जबकि गुजरात में अगले महीने विधानसभा आम चुनाव होने हैं। ऐसे में आयोग द्वारा यूपी की मशीने वापिस भेजन और गुजरात से मशीनें मंगवाना सबके समझ से बाहर है। वहीं इस संबंध में चुनाव आयोग के अधिकारी भी कुछ भी नहीं बोले रहे हैं।
दो चरणों में 18 जिलों में होगी वोटिंग
पंचायत चुनाव के दो चरणों का शैड्यूूल जारी हो चुका है। इसके तहत 9 जिलों में 30 अक्टूबर और 2 नवंबर तथा बाकी 9 जिलों में 9 और 12 नवंबर को वोटिंग होगी। पहले दिन जिला परिषद और ब्लॉक समिति तथा दूसरे दिन पंच और सरपंच के लिए वोटिंग होगी। तीसरे चरण में प्रदेश के 4 जिलों में पंचायत चुनाव होने हैं जिसका अब तक शैड्यूल जारी नहीं हुआ है।