आयोग ने दूसरे चरण के लिए भी जारी किया शैड्यूल
जन सरोकार ब्यूरो | चंडीगढ़
प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण में 9 जिलों में नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बता दें कि इन 9 जिलों में 30 नवंबर को जिला परिषद और ब्लॉक समिति तथा 2 नवंबर को पंच व सरपंच पद के लिए चुनाव होने हैं। इन जिलों में प्रत्याशी आज से 19 अक्टूब कर तक अपने नामांकन पत्र भर सकेंगे। बता दें कि सीएम सिटी करनाल, फतेहाबाद, फरीदाबाद और हिसार जिलों के चुनाव तीसरे चरण में आयोजित करवाए जाएंगे।
दूसरे चरण के लिए 9 और 12 नवंवर को वोटिंग
चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का शैड्यूल घोषित कर दिया है। आयोग ने दूसरे चरण के लिए 9 जिलो में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। इन 9 जिलों में 9 नवंबर को जिला परिषद और ब्लॉक समिति तथा 12 नवंबर को पंच-सरपंच पद के लिए वोटिंग होगी। जिन 9 जिलों में चुनाव की तारीखों का एलान किया गया है उनमें अंबाला, चरखी दादरी, गुरूग्राम, कैथल, कुरूक्षेत्र, रेवाडी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत के चुनाव घोषित किये गए हैं।
21 से 28 अक्टूबर तक भरे जाएंगे नामांकन
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू होगी तथा 28 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपने नामांकन भर सकेंगे। इस बीच दीपावली सहित अन्य सरकारी अवकाश के दिन नामांकन पत्र नहीं भरे जाएंगे। 29 अक्टूबर को प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी तथा 30 को प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे।
एक साथ आएंगे जिप और पंचायत समिति के नतीजे
बता दें कि पंचायत चुनाव में पंच और सरपंच के चुनाव के नतीजे उसी दिन वोटिंग के बाद घोषित कर दिए जाऐंगे जबकि जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव नतीजे चुनाव के तीनों चरण पूरे होने के बाद एक साथ घोषित किये जाएंगे। वोटिंग का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा।