पहले चरण में 9 और दूसरे चरण में करवाए जाएंगे 13 जिलों के पंचायत चुनाव
जन सरोकार ब्यूरो | चंडीगढ़
पंचायत चुनाव को लेकर गांवों में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की गतिविधियां तेज होनी शुरू हो गई हैं। कल जहां पहले चरण के लिए घोषित किये जा चुके 9 जिलो में नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो रही है वहीं चुनाव आयोग बाकी के 13 जिलोंं के चुनाव का शैड्यूल भी जारी करेगा। माना जा रहा है कि दीपावाली के बाद इन जिलों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी तथा चुनाव 10 नवंबर के बाद होंगे। वहीं पहले चरण के 9 जिलों में कल से 19 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे।
30 और 2 नवंबर को होगी वोटिंग
पहले चरण में जिन 9 जिलों में पंचायत चुनाव होने हैं उनमें 30 अक्टूबर और 2 नवंबर को वोटिंग होगी। 30 नवंबर को जिला परिषद और पंचायत समिति तथा 2 नवंबर का पंच-सरपंच के के लिए मतदान होगा।
कल 1 बजे हो सकती है घोषणा
दूसरे चरण में फतेहाबाद, हिसार, सिरसा सहित जिन 13 जिलों में चुनाव करवाए जाने हैं उनकी घाेषणा चुनाव आयोग कल 1 बजे कर सकता है। गौरतलब है कि पहले फतेहाबाद के चुनाव भी पहले चरण में घोषित किये गए थे लेकिन बाद में आदमपुर उपचुनाव का हवाला देते हुए फतेहाबाद के चुनाव रिशैड्यूल कर दिए गए थे।