इन जिलों में पंचायत समिति और जिला परिषद के लिए पहले ही हो चुकी है वोटिंग
जन सरोकार ब्यूरो
चंडीगढ़। पंचायत चुनाव के पहले चरण में आज प्रदेश के 9 जिलों में पंच और सरपंच पद के लिए वोटिंग हो रही है। इन जिलों में सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है तथा 11 बजे तक 9 जिलों के 2607 गांवों में 27 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। यहां बता दें कि इन जिलों में बीती 30 तारीख को जिला परिषद और पंचायत समिति के वोट डल चुके हैं।
आज शाम को ही जारी होंगे नतीजे
प्रदेश के इन 9 जिलों के 2607 गांवों में सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है। खास बात है कि आज ही इन गांवों को छोटी सरकार मिल जाएगी क्योंकि शाम 6 बजे वोटिंग होने के तुरंत बाद मतगणना होगी और शाम 7 बजे तक नतीजे भी घोषित हो जाएंगे।
9 और 12 नवंबर को दूसरा चरण
दूसरे चरण के पंचायत चुनाव में भी प्रदेश के 9 जिलों में मतदान होना है। इन 9 जिलों में 9 नवंबर को जिला परिषद और ब्लॉक समिति तथा 12 नवंबर को पंच-सरपंच के लिए वोटिंग होगी। इसके अलावा तीसरे चरण में 22 और 25 नवंबर को वोटिंंग होनी है।