चेयरमैन प्रत्याशी एडवोकेट वीरेंद्र ने मोबाइल मार्केट में की वोटों की अपील, विभिन्न स्थानों पर हुआ स्वागत
फतेहाबाद: मोबाइल मार्केट में पार्किंग को सुनियोजित किया जाएगा व पीने के पानी सहित बिजली के खम्बों को उचित स्थान पर लगाया जाएगा। इसके अलावा यहां स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाएगी। यह विचार नगर परिषद चेयरमैन पद के पंचायती उम्मीदवार एडवोकेट वीरेन्द्र कुमार ने देर सांय मोबाईल मार्केट, लाल बत्ती स्थित दुकानदारों से वोटों की अपील करते हुए व्यक्त किए। मोबाईल मार्केट के दुकानदारों ने एडवोकेट वीरेन्द्र कुमार का फूल मालाओं द्वारा स्वागत किया। इस अवसर पर जगह जगह जलपान का आयोजन किया गया। दुकानदारों ने कहा कि वीरेन्द्र कुमार एक सुलझे हुए, शिक्षित, मेहनती व ईमानदार उम्मीदवार हैं, जो हमेशा ही हमारे बीच रहकर हमारे दुख सुख में काम आते रहे हैं। दुकानदारों ने कहा कि चुनावों के समय में प्रत्याशी बनकर वोट मांगने आने वालों को फतेहाबाद शहर की जनता भली भांति जानती है कि कौन उनके बीच का साथी है। एडवोकेट वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि वे शहर की जनता को विश्वास दिलाते हैं कि वह जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए शहर के विकास में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने देंगे। समाजसेवी काका चौधरी ने कहा कि एडवोकेट विरेन्द्र कुमार चेयरमैन नहीं बल्कि शहर के सेवक बनकर शहर का विकास करवाने के उद्देश्य से चुनावी मैदान में आए हैं। उन्होंने कहा कि इम्पोर्ट प्रत्याशियों को शहर की जनता भली भांति जानती है। उन्होंने शहर की जनता से आह्वान करते हुए कहा कि एडवोकेट वीरेन्द्र कुमार का चुनाव चिन्ह मटका है, इसलिए आगामी 19 जून को मटके को वोटों से भरकर एडवोकेट वीरेन्द्र कुमार को विजयी बनाएं।