धर्मशाला रोड व तुलसीदास चौक के दुकानदारों ने जो पीड़ा सही है, उसका जवाब देने का सही समय आया: काका चौधरी
फतेहाबाद: नगर परिषद चेयरमैन पद के पंचायती उम्मीदवार एडवोकेट विरेन्द्र कुमार व समाजसेवी काका चौधरी ने अपने जनसम्पर्क अभियान के तहत धर्मशाला रोड, तुलसीदास चौक दुकानों पर डोर टू डोर जाकर लोगों से वोटों की अपील की। एडवोकेट विरेन्द्र कुमार ने कहा कि धर्मशाला रोड, तुलसीदास चौक से होते हुए वाल्मीकि चौक में पानी निकासी की समस्या एक सबसे बड़ा मुद्दा है। उन्होंने कहा कि बरसातों के दिनों में यहां दो दो दिनों तक तालाब के रूप में पानी खड़ा रहता है। पूर्व में भी हमारे एक भाई को यहां जान भी गंवानी पड़ी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के कारण इस समस्या का कोई स्थाई समाधान आज तक नहीं हुआ। एडवोकेट वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि आप लोगों के आशीर्वाद से नगर परिषद में चेयरमैन के रूप में पहुंचते ही इस समस्या का तकनीकी विशेषज्ञों के साथ ही स्थाई समाधान किया जाएगा। ताकि आगामी पीढ़ी को इस समस्या का मुंह न देखना पड़ा। काका चौधरी ने कहा कि यह समय अपने और पराये को पहचानने का है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा हर सीजन में इस समस्या के समाधान के लिए बड़े बड़े वादे किए गए, लेकिन भ्रष्टाचार रूपी दीमक ने इस समस्या का हल नहीं होने दिया। उन्होंने दुकानदारों से आह्वान किया कि पिछले 2-3 साल के दौरान आपने जो पीड़ा सही है, अब वक्त है उसका जवाब देने का। उन्होंने कहा कि वीरेन्द्र एडवोकेट एक ईमानदार व्यक्ति हैं और दुख तकलीफ को भली भांति जानते हैं। इसलिए आगामी 19 जून को ईवीएम पर मटके के चुनाव चिन्ह वाला बटन दबाकर वीरेन्द्र एडवोकेट को भारी मतों से विजयी बनाकर नगर परिषद के चेयरमैन पद तक पहुंचाएं, ताकि भ्रष्टाचारियों को जवाब मिल सके।