asd
Sunday, November 24, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryanaबलात्कारी बाबा की पैरोल के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका, रद्द करने की...

बलात्कारी बाबा की पैरोल के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका, रद्द करने की मांग

गुरमीत की पैरोल के खिलाफ दिल्ली महिला आयोग की चेयपर्सन भी उठा चुकी सवाल

जन सरोकार ब्यूरो

चंडीगढ़। बलात्कारी डेरा चीफ गुरमीत की पैरोल को लेकर चल रहे विवाद के बीच पैरोल को रद्द कर गुरमीत को वापस जेल भेजने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। हाई कोर्ट में याचिका लगाने वाले वकील एचसी अरोड़ा ने कहा है कि पैराेल के दौरान डेरा चीफ नियम तोड़ रहा है। इतना ही नहीं याचिका में कहा गया है कि गुरमीत की पैरोल से पहले पंजाब सरकार से भी राय ली जानी चाहिए थी लेकिन हरियाणा सरकार ने ऐसा नहीं किया। यहां बता दें कि दीपावली से पहले सरकार ने गुरमीत को 40 दिन की पैरोल दी हुई है तथा इस दौरान गुरमीत लगातार ऑनलाइन सत्संग कर रहा है। गुरमीत को दी गई पैरोल को पंचायत और आदमपुर उपचुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

याचिका में इन नियमों के उलंघन का जिक्र

गुरमीत की पैरोल को रद्द करने की मांग वाली याचिका में कहा गया है कि जो आदमी पैरोल पर होता है वह जहां रुकता है, वहां के जिलाधिकारी से कंसेंट ली जाती है, लेकिन इस मामले में नियम की अनदेखी की गई। याचिका में कहा गया है कि गुरमीत के बाहर आने का असर पंजाब भी पड़ता है, इसलिए पैरोल देने से पहले हरियाणा सरकार को पंजाब सरकार से राय लेनी चाहिए थी, लेकिन हरियाणा सरकार ने ऐसा नहीं किया।

स्वाति मालीवाल को मिल रही धमकियां

बलात्कारी और हत्यारे डेरा चीफ गुरमीत के पैरोल के खिलाफ हरियाणा सरकार को घेरने वाले दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल को धमकी मिली है। इसका दावा खुद स्वाति मालीवाल ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट कर दिया है। स्वाति मालीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि जब से राम रहीम के खिलाफ आवाज उठाई है उसके अनुयायी कह रहे हैं कि बाबा से बच के रहना, मेरा जवाब सुन लो, ऐसी धमकियों से मैं डरने वाली नहीं, मेरी रक्षा भगवान करेंगे, सच की आवाज ऐसे ही उठाती रहूंगी, हिम्मत है तो सामने आकर गोली मार दो। इतना ही नहीं स्वाति मालिवाल ने उनके ट्वीट पर कुछ लोगों द्वारा दिए गए आपत्तिजन मैसेज भी शैयर किए हैं। यहां बता दें कि स्वाति मालीवाल लगातार बलात्कारी डेरा चीफ की पैरोल रद्द करने की मांग कर रही हैं।
प्रधानमंत्री को लिख चुकी हैं पत्र
पिछले दिनों ही स्वाति मालीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर पैरोल के नियमों में बदलाव की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि ऐसे लोगों को पैरोल मिलने से देश की हर निर्भया को धक्का लगता है। मालीवाल ने पीएम मोदी से राम रहीम को वापस जेल भिजवाने की भी मांग की थी।
कई बार कर चुकी हैं टिप्पणी
राम रहीम को पैराल मिलने तथा इस दौरान उसके द्वारा गाना रिलीज करने और ऑनलाइन प्रवचन करने के विरोध में स्वाति मालीवाल कई बार ट्वीट कर चुकी हैं। उन्होंने कहा था हरियाणा सरकार बाबा की भक्ति में लीन है तथा सरकारी पदों बैठे लोग बाबा के सत्संग में नाक रगड़ रहे हैं। इतना ही नहीं स्वाति ने कहा था कि हरियाणा सरकार बालत्कारी और हत्यारे के इशारों पर नाच रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments